धमतरी में आयोजित खेलो इंडिया अस्मिता रग्बी लीग में आरंग रग्बी फुटबॉल क्लब ने मारी बाज़ी
धमतरी में आयोजित खेलो इंडिया अस्मिता रग्बी लीग में आरंग रग्बी फुटबॉल क्लब ने मारी बाज़ी
आरंग
धमतरी में आयोजित खेलो इंडिया अस्मिता रग्बी लीग में आरंग रग्बी फुटबॉल क्लब के 19 बालिका खिलाड़ियों ने सब जूनियर वर्ग में जया केवट,ज्योति यादव,ढालेश्वरी पाल,धनेश्वरी साहू,स्निधा निषाद,स्वाति सोनवानी,अंकिता केेंवट,अंजलि विश्वकर्मा,खिलेश्वरी साहू जूनियर वर्ग में गुंजन वर्मा,शोभा लोधी,तुलसी सोनवानी,टीकेश्वरी साहू,सोनिया सतनामी,एतेश्वरी पाल,सीनियर वर्ग में शीतल अजगरा,दीपा अजगरा,गायत्री मिर्धा,बिंदु लोधी ने रायपुर जिले का नेतृत्व किया.तीनों वर्गों की टीमों ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया.खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर आरंग युवा एवं खेल संगठन संरक्षक योगेन्द्र चन्द्राकार,अध्यक्ष अमन साहू,सचिव मनीष सोनकर,विजय साहू,आरंग रग्बी फुटबॉल क्लब से सोमनाथ लोधी,हिमांशु लोधी,वैभव निषाद ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी.