*नही मिला जेबों में पहचान के लिए कोई भी आधार* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*नही मिला जेबों में पहचान के लिए कोई भी आधार*

 *फांसी के फंदे से लटका मिला अज्ञात शव*



*दो तीन दिन पुराना शव*

*नही मिला जेबों में पहचान के लिए कोई भी आधार*

  सुरेंद्र जैन- सांकरा निको

समीपी ग्राम निमोरा की में खमतराई पुलिस थाना क्षेत्र की सीमा में एक अज्ञात व्यक्ति का दो तीन दिन पुराना शव लाइलोन कि रस्सी के फांसी के फंदे से लटका मिला  है ।

    निमोरा में पेड़ से शव लटका होने की सूचना पर मंगलबार को सर्वप्रथम सिलतरा पुलिस मौके पर पहुची लेकिन घटना स्थल खमतराई थाना क्षेत्र होने से खमतराई पुलिस को सूचना दी गई और खमतराई पुलिस ने मौके पर पहुचकर पेड़ पर लाइलोंन कि रस्सी से लटके शव को उतरवाया मौका पंचनामा तैयार कर शव को मरचुरी भिजवाया स्थानीय लोगो से शिनाख्ती के प्रयास किये लेकिन मृतक की शिनाख्त नही हो सकी।

*काला पेंट व मटमैली सफेद शर्ट पहने था मृतक*

   विवेचना अधिकारी राकेश तिवारी ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग तीस पैंतीस साल है वह काला पेंट ओर मटमैली सफेद शर्ट पहने था शव पुराना होने से बाल भी झड़ गए थे मर्ग कायम कर शव को मरचुरी में भेजा गया है।

  *पहचान के लिए नही मिला कोई आधार*

    मृतक की शिनाख्ती के लिए पुलिस ने मृतक के कपड़ो के जेबो को भी देखा लेकिन उसकी जेबो में न तो आधार कार्ड मिला न मोबाइल न ही अन्य कोई ऐंसा आधार मिला जिससे उसकी पहचान की जा सके हुलिया से मृतक कोई फेक्ट्री श्रमिक लग रहा है।

   *हत्या या आत्महत्या*

जिस अज्ञात व्यक्ति का शव लाइलोन कि रस्सी से पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका मिला वह पेंट शर्ट पहने है लेकिन उसकी जेबो में पहचान के लिए न तो कोई आधार मिला न ही कोई मोबाइल मिला जो सन्देश पैदा कर रहे हैं सत्य क्या है वह तो अब पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्प्ष्ट हो पायेगा।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads