-नवरात्रि के पाँचवें दिन सरकार द्वारा बर्खास्त किये बीएड प्रशिक्षित सहायक शिक्षिकाओं ने नवदुर्गा के रूप में की माता की संध्या आरती - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

-नवरात्रि के पाँचवें दिन सरकार द्वारा बर्खास्त किये बीएड प्रशिक्षित सहायक शिक्षिकाओं ने नवदुर्गा के रूप में की माता की संध्या आरती

-नवरात्रि के पाँचवें दिन सरकार द्वारा बर्खास्त किये बीएड प्रशिक्षित सहायक शिक्षिकाओं ने नवदुर्गा के रूप में की माता की संध्या आरती



नवा रायपुर, 

 नवरात्रि के शुभ अवसर पर, सरकार द्वारा बर्खास्त किये 2621 बीएड प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों ने माता रानी की संध्या आरती में भाग लिया। इस धार्मिक अनुष्ठान में शिक्षिकाएँ नवदुर्गा के स्वरूप में सजीं और माता के चरणों में आराधना कर आशीर्वाद लिया।


3 अप्रैल को महामाया मंदिर में 2621 फीट चुनरी चढ़ाएंगे शिक्षक



महामाया मंदिर, रायपुर में 3 अप्रैल को दोपहर 3 बजे 2621 बीएड प्रशिक्षित सहायक शिक्षक माता महामाया को 2621 फीट लंबी चुनरी अर्पित करेंगे। यह धार्मिक आयोजन शिक्षकों की समायोजन की माँग को लेकर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें शिक्षक अपनी प्रार्थना माँ महामाया के चरणों में अर्पित करेंगे।


4 अप्रैल को होगी अंतर्विभागीय समिति की बैठक



4 अप्रैल को अंतर्विभागीय समिति की दूसरी बैठक आयोजित होगी, जिसमें समायोजन से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की संभावना है। शिक्षक इस बैठक में सकारात्मक निर्णय की आशा कर रहे हैं और माता से प्रार्थना करेंगे कि उनकी वर्षों की मेहनत और सेवा को उचित सम्मान मिले।


सरकार द्वारा बर्खास्त किये 2621 बीएड प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों की समायोजन की माँग



गौरतलब है कि 2621 बीएड प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों को हाईकोर्ट के 2 अप्रैल 2024 के आदेश के परिपालन में नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। शिक्षक विगत तीन महीनों से रायपुर के तूता धरना स्थल पर अपनी समायोजन की माँग को लेकर आंदोलनरत हैं।


शिक्षकों ने माता से प्रार्थना करते हुए कहा कि सरकार उनकी माँगों को स्वीकार करे और जल्द से जल्द उनका समायोजन किया जाए। शिक्षकों की यह धार्मिक आस्था से जुड़ी पहल उनके संघर्ष को एक नया आयाम दे रही है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads