कांग्रेस जिलाध्यक्ष के वाहन से 10 लोग जख्मी एक कि मौके पर मौत, कांग्रेसनेत्री के पुत्र द्वारा दिया जानबूझकर घटना को अंजाम - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

कांग्रेस जिलाध्यक्ष के वाहन से 10 लोग जख्मी एक कि मौके पर मौत, कांग्रेसनेत्री के पुत्र द्वारा दिया जानबूझकर घटना को अंजाम

 कांग्रेस जिलाध्यक्ष के वाहन से 10 लोग जख्मी एक कि मौके पर मौत,  कांग्रेसनेत्री के पुत्र द्वारा दिया जानबूझकर घटना को अंजाम


देखे वीडियो




नन्दकिशोर,गरियाबंद,

गरियाबंद नगर से 3 किलोमीटर समीप ग्राम मालगांव में बीती रात 1  लाल रंग की  ब्रेजा कार जिसका की  क्रमांक cg 23 जे 6520  से गाव के 12  से अधिक लोगो को बेदर्दी से रौंदते हुए तेजरफ्तार से  भाग गया । इस घटना में एक 5 वर्ष की बच्चे की मौके पर ही  मौत हो गयी है । वही उसके पिता की पैर की हड्डी टूट गयी ।   इस दुखद घटना के बाद जहां गांव में आक्रोश है वही मृतक के घर मातम पसर गया। मृतक मोनेश सिन्हा पिता सोहन,  ,उम्र 5 वर्ष निवासी मालगांव बताया जा रहा है । 

 



   प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया कि यह वाहन नगर की कांग्रेस की महिला जिलाध्यक्ष ममता राठौर की है साथ ही उन्होंने बताया कि इस वाहन को उसका पुत्र चला रहा था । जिसके गले मे आर का निशान अंकित है ।साथ ही उसके साथ 3 अन्य लोग वाहन में थे । जो इरादतन हत्या करने की मंशा से आगे से यु टर्न लेकर लेकर लौटते हुए इनको रौदने के इरादे से ही वापस आये । बताया कि घटना से कुछ देर पहले ही यह चार लोगो के साथ गांव के लोगो का विवाद भी हुआ था । गरियाबंद से मालगांव की ओर जाते समय विवाद होने पर वह लोग आगे बढ़ गए। आगे जाकर वाहन को मोड़ कर सड़क किनारे चल रहे लोगो जानबूझकर अपनी कार से रौंद डाला  वाहन की गति इतनी  तेज थी की उसने 10से 12 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया।  इस घटना को लेकर जहां गांव में मातम पसर गया वही लोगों का आक्रोश सड़कों पर दिखने लगा और दुर्घटना करने वाले के घर को माल गांव के युवाओं सहित ग्रामीणों ने घेर लिया ।  कुछ अनहोनी ना हो इस आशंका से पुलिस ने आरोपी के घर को अपने कब्जे में कर भीड़ को वँहा से समझा बुझा कर वापस किया ।  ताकि वहां किसी प्रकार की अनहोनी घटना ना हो सके लोगों का आक्रोश शांत होने का नाम नहीं ले रहा है और पुलिस के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर कर नारेबाजी कर रहे हैं। 




वही ग्रामीणों ने बताया कि इतनी बड़ी घटना की जानकारी पुलिस को सूचना देने के बाद भी मौका स्थल पर नही पहुचे साथ ही स्वास्थ्य अमला भी नही पहुचे जिससे बच्चे की मौत हो गई। 

     घटना के बाद  तड़के  माल गांव के ग्रामीण लोग सड़कों पर इकट्ठे होकर नेशनल हाइवे को जाम कर दिया । और आरोपी को गाव लाने की जिद में अड़े है । गाव के लोगो ने बच्चे की लाश के सड़क पर रख कर न्याय की मांग कर रहे है । अनहोनी न हो जिसके चलते पुलिस ने मोर्चा धैर्य से संभाला हुआ है ।  वही लोगो मे सुगबुगाहट है कि  आरोपी का परिवार राजनीतिक पहुच वाले है साथ ही  पुलिस आरोपी को अपने कब्जे में नही ले लिया  है पर जिस वाहन से घटना घटित पाया गया पुलिस जब्त नही बनाया है। यह राजनीति ऊची पहुच के चलते है।


 

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads