अभनपुर नगर में 3 सेलून संचालक कोरोना संक्रमित मिलने से नगर के लोगो में हड़कम्प - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

अभनपुर नगर में 3 सेलून संचालक कोरोना संक्रमित मिलने से नगर के लोगो में हड़कम्प

अभनपुर नगर में 3 सेलून संचालक कोरोना संक्रमित मिलने से नगर के लोगो में हड़कम्प
दीपक वर्मा
अभनपुर - देश मे कोरोना महामारी के चलते लोगो की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गए है । जिसके चलते सरकार विभिन्न योजनाओं के तहत लोगो तक खाद्य सामग्री पहुचा रहे है। साथ ही लोगो को संक्रमन सम्बंधित जानकारियों से लोगो को जागरूक रहने की अपील किये है। वही लोगो को मास्क और सोशल डिस्टेन्स पर अमल करने की हिदायते दुये है। साथ ही लॉक डाउन समाप्त करने और अनलॉक करने से लोगो ने अपने दैनिक कार्यो में  नियमो को दरकिनार करते कार्यो में लगे। जिसके चलते राज्य में दिनबदिन कोरोना मरीजो की संख्या में बढ़ोतरी को रहे है । वही  अभनपुर नगर में एक साथ तीन लोगों के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई है ,जिसमे तीनों संक्रमित  सैलून संचालक है , तीन लोगों के एक साथ संक्रमित होने की खबर से शहर में हड़कंप सा मच गया है , सबसे ज्यादा हड़कंप इस बात को लेकर है कि सैलून दुकानों पर काफी लोग उनके संपर्क में आए हैं । मिली जानकारी के अनुसार तीन सैलून संचालकों में से दो नायकबांधा के हैं , जिनकी अभनपुर बस स्टैंड के आसपास दुकानें हैं , वही एक अभनपुर का निवासी है , स्थानीय प्रशासन जानकारी मिलते ही मरीजों को रायपुर भेजने की तैयारी में जुट गया है । इसके अलावा स्थानीय प्रशासन इस बात का पता लगाने में जुट गया है कि संक्रमित मरीजों के संपर्क में कितने लोग आए हैं ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads