क्राइम
अभनपुर के शासकीय अस्पताल से नवजात बच्चा चोरी का मामला थाना में शिकायत दर्ज
शनिवार, 20 जून 2020
Edit
दीपक वर्मा अभनपुर
अभनपुर के शासकीय अस्पताल से नवजात बच्चा चोरी का मामला थाना में शिकायत दर्ज
अभनपुर---अभनपुर नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बच्चा चोरी का मामला सामने आया है। वही पीड़ित दम्पत्ति का रो रो कर हुआ बुरा हाल।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगातार अनियमितता व लापरवाही का शिक़ायत आता जा रहा था वही अस्पताल में डॉक्टरों की अनुपस्थिति व सफाई पर लगातार शिकायत का मामला आता रहा था। पर अभी जो मामला सामने आया है वह दिल दहला देने वाला है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ग्राम पलौद के धीवर दम्पत्ति डिलवरी के लिये अस्पताल में भर्ती रहा और आज जब धीवर दम्पत्ति नवजात बच्चे के साथ थे तो अस्पताल में ही एक महिला आई और डॉक्टर द्वारा नवजात को मंगाया गया कह कर ले गया। और जब बहुत समय तक नवजात को नही लाया तो डॉक्टर के पास नवजात वापस लाने गया तो डॉक्टर द्वारा नवजात को किसी द्वारा न लाने की बात कहा। यह सुनते ही दम्पति सभी वार्डो में जाकर पता किया । नही मिलने पर आखिर पुलिस का सहारा लेना पड़ा। वही अभनपुर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति पर मामले की शिकायत दर्ज कर लिया गया है। और जांच प्रारंभ कर दिया गया है। पीड़ित धीवर दम्पत्ति जानकारी चाही तो बताया कि नवजात बच्चे को डॉक्टर ने देखने मंगाया है कह कर एक महिला आई थी गुलाबी कलर की साड़ी पहने हुए थे साथ ही मुह में कपड़े से लपेटे हुए थे। इस सम्बंध में अभनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद के तहत जानकारी पर ब्लॉक खण्ड चिकित्सा अधिकारी अमिता झा को फोन कर जानकारी चाही पर अधिकारी द्वारा फोन रिसीव नही किया तब मैसेज कर जानकारी चाही पर अधिकारी द्वारा फोन पर कोई जानकारी देना उचित नही समझा। आपको बता दे कि ब्लाक चिकित्सा अधिकारी अमिता झा की उपस्थिति उक्त अस्पताल में रहती हैं। अब पुलिस थाना में शिकायत के बाद अस्पताल में लगे सीसी कैमरे खंगालने पर उक्त चोरी का मामला सामने आएगा वही उक्त अस्पताल में उपस्थित सम्बधित कर्मचारियों की लापरवाही सामने आया है।
अभनपुर के शासकीय अस्पताल से नवजात बच्चा चोरी का मामला थाना में शिकायत दर्ज
अभनपुर---अभनपुर नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बच्चा चोरी का मामला सामने आया है। वही पीड़ित दम्पत्ति का रो रो कर हुआ बुरा हाल।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगातार अनियमितता व लापरवाही का शिक़ायत आता जा रहा था वही अस्पताल में डॉक्टरों की अनुपस्थिति व सफाई पर लगातार शिकायत का मामला आता रहा था। पर अभी जो मामला सामने आया है वह दिल दहला देने वाला है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ग्राम पलौद के धीवर दम्पत्ति डिलवरी के लिये अस्पताल में भर्ती रहा और आज जब धीवर दम्पत्ति नवजात बच्चे के साथ थे तो अस्पताल में ही एक महिला आई और डॉक्टर द्वारा नवजात को मंगाया गया कह कर ले गया। और जब बहुत समय तक नवजात को नही लाया तो डॉक्टर के पास नवजात वापस लाने गया तो डॉक्टर द्वारा नवजात को किसी द्वारा न लाने की बात कहा। यह सुनते ही दम्पति सभी वार्डो में जाकर पता किया । नही मिलने पर आखिर पुलिस का सहारा लेना पड़ा। वही अभनपुर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति पर मामले की शिकायत दर्ज कर लिया गया है। और जांच प्रारंभ कर दिया गया है। पीड़ित धीवर दम्पत्ति जानकारी चाही तो बताया कि नवजात बच्चे को डॉक्टर ने देखने मंगाया है कह कर एक महिला आई थी गुलाबी कलर की साड़ी पहने हुए थे साथ ही मुह में कपड़े से लपेटे हुए थे। इस सम्बंध में अभनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद के तहत जानकारी पर ब्लॉक खण्ड चिकित्सा अधिकारी अमिता झा को फोन कर जानकारी चाही पर अधिकारी द्वारा फोन रिसीव नही किया तब मैसेज कर जानकारी चाही पर अधिकारी द्वारा फोन पर कोई जानकारी देना उचित नही समझा। आपको बता दे कि ब्लाक चिकित्सा अधिकारी अमिता झा की उपस्थिति उक्त अस्पताल में रहती हैं। अब पुलिस थाना में शिकायत के बाद अस्पताल में लगे सीसी कैमरे खंगालने पर उक्त चोरी का मामला सामने आएगा वही उक्त अस्पताल में उपस्थित सम्बधित कर्मचारियों की लापरवाही सामने आया है।
Previous article
Next article