*शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोंड़ के शिक्षिकाओं ने पंचमी में कराया न्योता भोज* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोंड़ के शिक्षिकाओं ने पंचमी में कराया न्योता भोज*

 *शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोंड़ के शिक्षिकाओं ने पंचमी में कराया न्योता भोज*



नवापारा -राजिम

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोंड़ के शिक्षिकाओं ने संयुक्त रूप से शुभ नवरात्रि के पंचमी दिवस के अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला पोंड़ के बच्चों के लिए न्योता भोज का आयोजन आज दिनांक 27 सितंबर 2025 को किया।





न्योता भोज में बच्चों को  स्वादिष्ट भोजन कराकर शासकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शाला पोंड़ के बच्चों को शिक्षा में उपयोगी उपहार प्रदान कर उन्हें अच्छी शिक्षा ग्रहण करने एवं तरक्की कर माता पिता और शाला का नाम रोशन करने का आशीर्वाद प्रदान किये।

इस आयोजन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोंड़ की प्राचार्य श्रीमती दीपिका माहेश्वरी, श्रीमती रामेश्वरी ध्रुव, श्रीमती जया मिश्रा, श्रीमती कुमकुम झा, श्रीमती सावित्री यदु, श्रीमती निशा बैस, श्रीमती वर्षा तिवारी, श्रीमती मीनाक्षी वर्मा, श्रीमती कल्पना सायतोड़े, श्रीमती मोहिता राजपूत, श्रीमती पार्वती कुलदीप, श्रीमती मीनाक्षी दीक्षित, श्रीमती टामिन साहू, कु.मीता राठिया, इन सभी ने योगदान प्रदान किये। न्यौता भोज के कार्यक्रम में प्रधान पाठक श्री घनश्याम चेलक,श्री रामनारायण साहू,एवं संस्था के व्याख्याता श्री सुरेश तारक, श्री कृपाराम महेश्वरी ,श्री बिष्णु साहू ,श्रीमती सरिता ,श्रीमती मोंगरा, श्री चंद्रहास साहू, श्री जितेंद्र निषाद,श्री संतोष मधुकर ने भी शामिल होकर बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किए।

संकुल समन्वयक पोंड़ श्री नागेन्द्र कुमार कंसारी ने कहा संस्था के शिक्षिकाओं का यह आयोजन वास्तव में सभी के लिए प्रेरणादायक और मिशाल है। सभी बधाई के पात्र हैं।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads