मिथुन चक्रवर्ती और बीजेपी नेता निशिकांत दुबे को मिली Y प्लस कैटगरी की सुरक्षा - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

मिथुन चक्रवर्ती और बीजेपी नेता निशिकांत दुबे को मिली Y प्लस कैटगरी की सुरक्षा

 मिथुन चक्रवर्ती और बीजेपी नेता निशिकांत दुबे को मिली Y प्लस कैटगरी की सुरक्षा



हाल ही में BJP में शामिल हुए अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को Y+ कैटगरी की सुरक्षा दी गई है. गृहमंत्रालय ने बीजेपी नेता निशिकांत दुबे को भी Y+ कैटगरी की सुरक्षा दी है.



 हाल ही में BJP में शामिल हुए अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती और बीजेपी नेता निशिकांत दुबे को Y+ कैटगरी की सुरक्षा दी गई है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक आला अधिकारी ने सुरक्षा दिए जाने की पुष्टि की है.


सूत्रों के मुताबिक, निशिकांत दुबे को पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान और मिथुन चक्रवर्ती को अगले आदेश तक स्थाई रूप से यह सुरक्षा प्रदान की जाएगी.


अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती सात मार्च को ब्रिगेड परेड मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली में बीजेपी में शामिल हुए थे. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने मिथुन चक्रवर्ती का पार्टी में स्वागत किया.


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने पिछले महीने मुंबई में अभिनेता के आवास पर उनसे मुलाकात की थी. इसके बाद उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें शुरू हो गयी थीं. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से राज्यसभा सदस्य रह चुके अभिनेता ने सारदा पोंजी घोटाले में नाम आने के बाद 2016 में उच्च सदन की सदस्यता छोड़ दी थी.


बता दें कि पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से आठ चरणों में वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 2 मई को होगी. यहां सत्तारूढ़ टीएमसी का मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस-लेफ्ट-आईएसएफ गठबंधन से है.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads