सांकरा टाटीबंध ब्रिज के समीप फिर हादसा,एक कि मौत - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

सांकरा टाटीबंध ब्रिज के समीप फिर हादसा,एक कि मौत

 सांकरा टाटीबंध ब्रिज के समीप फिर हादसा,एक कि मौत



   सुरेन्द्र जैन/धरसीवां

आये दिन हादसों के लिए प्रसिद्ध सांकरा टाटीबंध ब्रिज के नीचे टर्निंग के समीप गुरुवार को फिर हादसा हुआ यहां पाटन दुर्ग निवासी युवक को अज्ञात वाहन रौदते हुए फरार हो गया।

     जानकारी के मुताबिक डायल 102 में कार्यरत पाटन दुर्ग निवासी मृतक धर्मेंद्र साहू अपनी वाइक क्रमांक सीजी 04-3007 से अपने साथी कोमल साहू के साथ रायपुर से भाटापारा जा रहा था तभी धनेली क्रॉस करने के बाद धनराज होटल के आगे टाटीबंध ब्रिज के नीचे टर्निंग पर अज्ञात वाहन पीछे से जोरदार टक्कर मारकर रौदते हुए फरार हो गया घटना में कोमल दूर फिकने से बच गया जबकि धर्मेश की मौके पर ही मौत हो गई।

 *आये दिन होते हैं हादसे कारण अंधा मोड़ एवं नवनिर्माण*

    टाटीबंध ब्रिज के नीचे टर्निंग पर यह कोई पहला हादसा नही है इसी स्थान पर पहले भी कई हादसे ठीक इसी तरह हुए हैं जिनमे वाइक सवारों को जान गंवानी पड़ी है इंसका एक बड़ा कारण एनएच की अदूरदर्शिता है कि उन्होंने आख़िर फ़ॉरलेन सिक्स लेन को भूमि अधिग्रण के बाबजूद इस तरह की टर्निंग क्यों दी यदि भविष्य में सड़क हादसों को रोकने की दृष्टि से इसका निर्माण होता तो शायद यह परिस्थितियां निर्मित न होती।

   *यह कैसा भूमि अधिग्रहण*

   रायपुर बिलासपुर एवं टाटीबंध से सांकरा सिक्स लेन फोरलेन के लिए सड़क किनारे की जमीनों को अधिग्रण कर मुआवजा पूरी पूरी जमीनों का सभी को दिया गया था बाबजूद इसके हाइवे किनारे तो कहीं सर्विस रोड के किनारे कई जगह नवनिर्माण होने लगे सर्विस रोड भी बेतरतीब ढंग से बनाई गई है जो हादसो का कारण बन रही है

    जिस टर्निंग पर धनराज होटल के आगे आये दिन हादसे होते है  वहां भी हाइवे से लगकर नवनिर्माण किया जा रहा है यदि उक्त जमीन किसी की व्यक्तिगत है तो क्या उसे अधिग्रण कर मुआवजा नही दिया गया था और यदि दिया है तो निर्माण क्यों।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads