*कांग्रेस सरकार के ढाई साल पूर्ण*
*कांग्रेस सरकार के ढाई साल पूर्ण*
जितेंद्र महमल्ला/धमतरी
कांग्रेस सरकार के ढ़ाई साल पूरा होने पर भाजपा द्वारा वादाखिलाफी अभियान चलाया जा रहा है। राज्य सरकार के नाकामी गिनाई जा रही है। तो वही दूसरी तरफ कांग्रेस ढ़ाई साल बेमिसाल की नारा लगाया जा रहा हैं ।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिला भाजपा संगठन के विभिन्न् मोर्चा द्वारा कांग्रेस सरकार के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। 12 जून से शुरू हुए इस अभियान में कांग्रेस के द्वारा चुनावी घोषणा पत्र को याद दिलाया जा रहा है। साथ ही लोगों से यह बात किया जा रहा है कि राज्य सरकार द्वारा किए गए वादों को ढाई साल में एक भी पूरा नही किया गया है ।
विपशी कार्यकर्ता सरकार के शराबबंदी, बेरोजगारी भत्ता सहित अन्य वादों को पूरा करने के संबंध में आमजनों से ही सवाल किए जा रहे हैं। साथ ही लोगों को सरकार से सवाल का जवाब मांगने को कहा जा रहा है एक भी सरकार द्वारा किए गए वादों को पूरा नहीं करने की बात कही गई।