*अंबेडकर चौक दुर्गा मंदिर के सामने दुबारा बार शराब दुकान खोला गया तो होगा विरोध*
*अंबेडकर चौक दुर्गा मंदिर के सामने दुबारा बार शराब दुकान खोला गया तो होगा विरोध*
जितेंद्र महमल्ला /धमतरी
बहुजन समाज पार्टी धमतरी जिला के अध्यक्ष आशीष रात्रे ने कहां कि पूर्व में संचालित बार शराब दुकान को वार्ड वासियों के विरोध के कारण बंद कर दिया था अभी हाल में ही अवैध रूप से बहुत बड़ा जुआ बंद पड़े बार में पकड़ाया गया है संबंधित व्यक्ति व्दारा गुमराह कर लाज खोलने के बाहने फिर एक बार बार शराब दुकान खोलने की चर्चा जोर शोर से है अवैध जुआ पकड़े जाने पर वार्ड वासियों में जबरदस्त आक्रोश है और वह कभी भी फूट सकता है रात्रे ने कहां कि जनता का दुर्भाग्य है कि चारों वार्डों के जनप्रतिनिधि आंख मूंदकर सोये हुए हैं जिससे ऐसा प्रतीत होता हैं कि इन लोगों की संबंधित व्यक्ति से सांठ-गांठ है अगर अंबेडकर चौक दुर्गा मंदिर के सामने फिर शराब दुकान बार खोला गया तो फिर बहुजन समाज पार्टी वार्ड वासियों के साथ मिलकर आर पार की लड़ाई सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ होगा।

