राज्य सरकार की ढाई साल की नाकामी की पोल-खोल अभियान - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

राज्य सरकार की ढाई साल की नाकामी की पोल-खोल अभियान

राज्य सरकार की ढाई साल की नाकामी की पोल-खोल अभियान



 गोबरा नवापारा नगर 


: राज्य सरकार की ढाई साल की नाकामी की पोल-खोल अभियान के तहत रायपुर जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ग्राम हसदा नंबर 02 और ठेल्काबांधा पहुंचे . यहाँ ग्राम के चौंक में जनचौपाल का आयोजन कर भूपेश सरकार की वादाखिलाफी के विरुद्ध जमकर निशाना साधते हुए कहा कि किसान हितैषी बनने वाली भूपेश सरकार किसान भाइयों को प्रति एकड़ 2 बोरी वर्मी कम्पोस्ट खाद, जो कि गौठान में निर्मित की गई है, को लेने दबाव डाल रही है . सरकार जिन किसानों को वर्मी कम्पोस्ट खाद की जरूरत नहीं है, उन्हें भी जबरन इस खाद को लेने मजबूर कर उनके साथ अन्याय कर रही है . श्री बजाज ने आगे कहा कि उपार्जन एवं संग्रहण केंद्रों में उचित रखरखाव के अभाव में धान सड़ रहे हैं . इसी प्रकार किसानों को खरीफ फसल के लिए पर्याप्त बीज नहीं दिया जा रहा है, जानबूझकर बीज कम उपलब्ध कराया गया है ताकि किसान, निजी कंपनियों से महंगे दाम पर बीज लेने के लिए मजबूर हो जाएं . श्री बजाज ने कहा कि “ सरकार तुंहर द्वार ” का नारा देने वाले अब “ शराब तुंहर द्वार “ योजना चला रहे हैं . उन्होंने कांग्रेस के ढाई साल के कार्यकाल को निराशाजनक बताते हुए कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है . इस अवसर पर श्री बजाज के अलावा  नवापारा भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव , भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व्यासनारायण साहू, श्रीमति नंदिनी साहू, , अनिल अग्रवाल, किशन शर्मा, चेतना गुप्ता, चम्पा लेदेकर, जिनेश्वरी ध्रुव, राजा राय,  रामावतार बंजारे , गोवर्धन साहू, गजाधर साहू , नोहरु साहू, देवकुमार साहू, गुलशन साहू, राजकुमार रात्रे, तोरण साहू, हुलास साहू, हिरामन सोनवानी, झम्मन साहू, होलाराम साहू, सुभाष साहू, भागवत साहू, कमल साहू, जगन्नाथ साहू, तुकेंद्र साहू, सुरेश साहू, हेमू पाल, भुखन पाल, नरेंद्र साहू, शेषनारायण सिन्हा, ओमप्रकाश बारले, रामेश्वर सिन्हा, चंद्रकांत तारक, देवाराम यादव, गुलाब जोशी, नवल साहू, किशन साहू, चेतन साहू, हितेश मंडाई, कैलाश तिवारी, वीरेन्द्र साहू, प्रीतेश साहू, द्विज साहू, नरेंद्र साहू, देवराम साहू, शिवनारायण साहू, अशोक कुमार तारक, रामअवतार तारक एवं कलाराम तारक सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे ।।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads