- किसान मोर्चा ने कांग्रेस सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ लगाई चौपाल
- किसान मोर्चा ने कांग्रेस सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ लगाई चौपाल
आरंग :-
किसान मोर्चा भाजपा छत्तीसगढ़ के आह्वान पर आरंग मंडल अंतर्गत ग्राम पंचायत जरौद मे किसान मोर्चा के अध्यक्ष संतोष चंद्राकर के नेतृत्व मे ग्राम पंचायत जरौद मे चौपाल लगाकर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की किसान विरोधी नीतियों को जनता के मध्य चौपाल लगाकर व्यक्तव्य और पत्रक के माध्यम से रखा ।
इस अवसर पर वक्ता के रुप मे जिला महामंत्री श्याम नारंग मंडल अध्यक्ष अभिषेक राजा तम्बोली जिला सदस्य नेतराम चंद्राकर, जिला उपाध्यक्ष प्रेमलाल साहू, महामंत्री देवनाथ साहू,बेदराम खुंटे, मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा संतोष चंद्राकर, वरिष्ठ नेता खिलावन साहू ने संबोधित करते हुए भूपेश सरकार चुनावी जुमलो को जनता के बीच रखकर पूछा कि दाना- दाना धान खरीदने का वादा करके सत्ता मे आयी सरकार गिरदावरी कराकर रकबा क्यु काट रही है, किसानो को एकमुश्त ₹2500 देने मे आना कानी क्यु , दो साल का बकाया बोनस सत्ता मे आते ही देने वाली सरकार क्या अपना वादा भूल गयी, बेरोजगार युवाओं को ₹2500 बेरोजगारी भत्ता देना भी भूल गयी, महिला समूह की महिलाओं का कर्जा माफ करना भूल गयी, क्यु किसानों को जबरन गुणवत्ता हीन गोबर खाद सोसायटी मे पकड़ाया जा रहा, जवाब दो भूपेश सरकार ढाई साल का हिसाब दो भूपेश सरकार, सवाल तो आपसे पूछे ही जायेगे भूपेश सरकार जैसे नारो और सवालों के साथ सभी ने मिलकर सरकार की नाकामी को जनता के बीच रखा और सरकार को जमकर घेरा । इस अवसर पर प्रमुख रुप से कृष्णा चंद्राकर, दुकलहा साहू, लखन साहू, मनहरण साहू, भोजराज, महेंद्र ध्रुव, गणेश साहू, सुरेश साहू, राकेश साहू, विश्राम साहू, नेतु चंद्राकर ग्रामवासी किसान उपस्थित रहे।