*रसोई गैस और पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम के विरोध में कांग्रेस का दौन्देखुर्द में प्रदर्शन व चक्काजाम*
*रसोई गैस और पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम के विरोध में कांग्रेस का दौन्देखुर्द में प्रदर्शन व चक्काजाम*
सुरेन्द्र जैन/धरसीवां
धरसींवा विधानसभा के क्षेत्र ग्राम दोंदे में पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस की बढ़ती कीमतों व महंगाई को लेकर आयोजित विरोध प्रदर्शन महंगाई के खिलाफ आमजन के साथ क्षेत्रीय नेता शामिल हो कर चक्का जाम कर गैस की खाली टंकी को उठाकर नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
जिसमें मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा जी ,रायपुर ग्रामीण अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी उधोराम वर्मा जी,जनपद अध्यक्ष धरसींवा श्रीमती उत्तरा कमल भारती जी, जिला महासचिव रायपुर युवा कांग्रेस अमित जांगड़े जी , जिला संयोजक श्री सुर्यप्रताप बंजारे जी, रायपुर ग्रामीण संयुक्त महासचिव कमल भारती जी , पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष एन. एस. यू. आई. भेसेज वर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी बधराम भारती,ब्लॉक महासचिव एन. एस. यू. आई. चंद्रशेखर भारती,ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ता श्री भगत बंजारे , कांग्रेसी कार्यक्रता रामाधार वर्मा, लतेलु टंडन, कौशल , दौलत साहू, राजू थवाईत ,पंकज चेलक, गगन वर्मा ,ओमकार वैष्णव, अजय टंडन, वाशु वर्मा,लाल चेलक, जितेंद, नीलेश दादू जांगड़े, पप्पू थवाईत,चंद्रसोनवानी ,भकल्लु,कमल देवांगन इत्यादि काँग्रेसिगण उपस्थित रहें।





