कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने जनदर्शन में सुनीं लोगों की समस्याएं एवं शिकायतें - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने जनदर्शन में सुनीं लोगों की समस्याएं एवं शिकायतें

 कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने जनदर्शन में सुनीं लोगों की समस्याएं एवं शिकायतें



दूर-दराज से पहुंचे लोगों ने अपनी समस्याओं को सीधे रखा कलेक्टर के समक्ष
कलेक्टर ने लोगों की समस्याओं को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए

धमतरी 
 कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने आज कलेक्टोरेट में आयोजित जनदर्शन में पहुंचे ग्रामीणों एवं आमजनों से मुलाकात कर उनकी शिकायतें, समस्याएं एवं मांग को गंभीरतापूर्वक सुनी। जनदर्शन में लोगों ने अपनी समस्याओं को सीधे कलेक्टर के समक्ष रखा। कलेक्टर सुश्री गांधी ने प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। कलेक्टर ने अधिकारियों को जनदर्शन में शासन की योजनाओं से संबंधित प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करते हुए हितग्राहियों को लाभान्वित करने के भी निर्देश दिए। आज जनदर्शन में सड़क चौड़ीकरण,  प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाने, विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत पेंशन दिलाने, राशनकार्ड बनाने, परीक्षा परिणाम सुधारने, श्रमिक कार्ड नवीनीकरण करने, नौकरी दिलाने, मार्ग डामरीकरण कराने, दिव्यांग को आर्थिक मदद दिलाने इत्यादि संबंधी कुल 102 आवेदन प्राप्त हुए।
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads