केवल पढ़ाई नहीं हर काम में हैं ये दो बहनें स्टार ..... भजन -गायन- परोपकार- सेव वाटर -सेव नेचर के लिए हमेशा तैयार
केवल पढ़ाई नहीं हर काम में हैं ये दो बहनें स्टार ..... भजन -गायन- परोपकार- सेव वाटर -सेव नेचर के लिए हमेशा तैयार
गरियाबंद
कहा जाता है होनहार पूत के पांव पालने में दिख जाते हैं', वैसे ही गरियाबंद जिले के सुदूर देव भोग ब्लॉक का गांव उड़ीसा बॉर्डर से लगा जाखरपारा है यहां के प्रतिष्ठित तिवारी परिवार की दो बच्चियों जो कि देवभोग के एम मनु पब्लिक स्कूल की होनहार छात्रा हैं- बड़ी बेबी प्रिया तिवारी और छोटी बेबी दिव्या तिवारी जिसमें प्रिया तिवारी ने है 88% अंक लेकर कक्षा छठवीं की परीक्षा और छोटी बहन दिव्या तिवारी ने कक्षा तीसरी की परीक्षा87.3 प्रतिशत लेकर अपने परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया हैl
खास क्या है -टू सिस्टर्स में..... पढ़ाई लिखाई में नंबर लाना कोई विशेष बात नहीं -लेकिन बचपन से सेल्फ मेड बन कर समाज के हर वर्ग में अलग पहचान बनाना- यह तो बच्चों को दूसरे बच्चों से खास बनाता है। जी हां यही ट्रुथ स्टोरी दोनों बहनों की है -बड़ी बेबी प्रिया तिवारी भजन गायन, नृत्य कला और सोशल वर्क में बचपन से पारंगत है, दीन हीन
की सेवा करना और कोई भी फंक्शन चाहे घर पर हो या बाहर इनको बुलाया जाता है तो अकेले बिना रुके सैकड़ो को हर चीज सर्व करती हैं वह भी बिना थके मुस्कुराते हुएl उनकी छोटी बहन दिव्या तिवारी बचपन से मूक जानवरों -खासकर कुत्तों का देखभाल करने में बहुत रुचि रखती हैं ,भूखे जानवरों को खाना खिलाना इनको बहुत भाता है ,घर में खाना नहीं बचा तो पड़ोस से मांग कर खिलाती हैं अगर वह भी नहीं मिला तो जेब खर्चे से मिले पैसे से बिस्कुट नमकीन लेकर खिलाती हैं ,घायल बीमार जानवर खासकर कुत्ता इनके इलाज के लिए अपने मम्मी पापा अभय तिवारी एवं सुमन तिवारी से पूरा जोर और आग्रह कर सेवा करवाती हैं ।खास बात यह है इसमें इनके दादा रामायण प्रसाद तिवारी, बड़ी बहन प्रिया तिवारी ,छोटा भाई बाबू भी बहुत रुचि रखते हैं।।
पॉजिटिव सोच -सेल्फ मेड..... बड़ी बेबी प्रिया तिवारी अपने घर- परिवार से लेकर स्कूल और अन्य जगहों पर लोगों को हार्ड वर्क कर सफलता प्राप्त करने के लिए हमेशा प्रेरित करती हैं, लड़ाई झगड़ा और तनाव से दूर रहने की नसीहत भी सबको देती हैं। बचपन से स्कूल के लिए स्वयं तैयार होना छोटी बहन दिव्या और छोटे भाई बाबू को तैयार करना, पढ़ाई में अपने भाई बहनों के साथ सब की मदद के लिए आगे रहना इनकी अलग पहचान है, प्रिया तिवारी और उनकी छोटी बहन दिव्या तिवारी में एक आम बात है दोनों ज्यादा से ज्यादा पानी बचाओ -वृक्ष लगाओ का काफी गंभीरता से पालन करती हैं लोगों से आग्रह भी करती हैं। विशेष संवाददाता महेंद्र सिंह ठाकुर ने दोनों बहनों से उनके कार्य के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा माता-पिता की सीख और परिस्थितियों को देखकर हमें स्वमेव प्रेरणा मिलती गई, कैरियर के बारे में पूछने पर बेबी प्रिया तिवारी ने कहा- वह आईपीएस बनकर भारत की पहली महिला आईपीएस किरण बेदी की तरह देश और समाज सेवा करना चाहती हैं ।वहीं बेबी दिव्या तिवारी ने कहा आगे चलकर वह डॉक्टर बनना चाहती हैं जिसमें कार्डियोलॉजिस्ट बनकर भारत के विश्व प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर त्रेहन की तरह देश का नाम रोशन करना चाहती हैं।ll
बहुमुखी प्रतिभा की धनी बच्चियोकी सफलता और कार्य पर बधाइयो का लगा तांता..... आज के दौर में जिस उम्र में बच्चे मोबाइल टीवी ,ज्यादा से ज्यादा सुविधा और लड़कपन की दुनिया से बाहर नहीं आते , वहीं यह 2 स्टार कुछ अलग करने के रास्ते पर पूरे जोश से बढ़ रही हैं- इनके बारे में विशेष संवाददाता महेंद्र सिंह ठाकुर ने छत्तीसगढ़ भाजपा के कद्दावर नेता एवं स्कूल धर्मश्व- पर्यटन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से बच्चियों की प्रतिभा संबंधी विशेषताएं बताने पर अपना आशीर्वाद विशेष संवाददाता के माध्यम से दिया, आशीर्वाद और बधाई देने वालों में भाजपा के पूर्व विधायक डमरू धर पुजारी, वयोवृद्ध कांग्रेस के कद्दावर नेता महेश्वर सिंह कोमर्रा, डॉक्टर टी.एस सोनवानी प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय देवभोग , लोकेंद्र सिंह ठाकुर प्रिन्सिपल शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज धमतरी, डॉक्टर बनर्जी देवभोग, श्रीमती मीनाक्षी बनर्जी समाजसेवी देवभोग, श्रीमती नीता कश्यप समाजसेवी गोहेकेला , सुश्री प्रभा प्रजापति स्टाफ नर्स झाखर पारा ,श्री सोना प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला गोहरा पदर, दुर्योधन सिंह मांझी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला उरमाल,, लक्ष्मी नारायण अवस्थी वरिष्ठ अधिवक्ता देवभोग, अशोक गर्ग शिवकुमार अग्रवाल युवा व्यापारी देवभोग असीम कुर्रे सब इंजीनियर सीएसईबी देवभोग, उपासना यदु मैडम दीवान मुडा ,भागवत आचार्य भोला महाराज डूमर बहाल ,कुंजल पात्र बीसी पारा देवभोग ,भीख राम पात्र करलीबंद देवभोग, सत्यनारायण अग्रवाल अधिवक्ता देवभोग, विकास गोयल, जसवंत गोयल, दीपक अग्रवाल युवा व्यापारी एवं डॉ के. खरे समाजसेवी उर माल, दाऊलाल यादव मेडिकोएक्सपर्ट, जागेश्वर सिंन्हा ,रेस राम यादव समाज सेवी गोहरापदर देवभोग सहित अनेक लोगों ने बधाई देते हुए दोनों बच्चियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।।।।