आंचलिक खबरें
वीडियो
वीडियो
ग्राम किरवई में मनरेगा कार्य मे व्यवधान करने पर 23 महिलाओ पर थाना में शिकायत दर्ज
अजय साहू की रिपोर्ट
किरवई(राजिम)-राजिम नगर के समीपस्थ ग्राम किरवई में मनरेगा काम शुरू करने में बाधक बन रही 23 महिलाओं को प्रशासन द्वारा गिरफ्तार किया गया है ।. मिली जानकारी के अनुसार 11 जून को राजिम राजस्व विभाग द्वारा ग्राम किरवई में 42 लोगों द्वारा वर्षों से कब्जाए गए शासकीय जमीन को कब्जामुक्त कराया गया था . इस मुक्त कराई गई जमीन पर गुरुवार से ग्राम पंचायत किरवई द्वारा मनरेगा कार्य शुरू किया जाना था . लेकिन जिन लोगों से जमीन मुक्त कराई गई थी, उन लोगों द्वारा काम शुरू नहीं करने दिया जा रहा था . उनका कहना था कि जब तक गाँव के अन्य कब्ज़ाधारियों द्वारा जो कब्जा किया गया है उनका कब्जा जब तक नहीं हटवाया जाता, तब तक वे काम शुरू नहीं करने देंगे . इन लोगों द्वारा अपना विरोध दिखाते हुएअपने परिवार की महिलाओं को आगे कर दिया गया था . गुरुवार को राजस्व विभाग के अधिकारियों ने विरोध कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया था, लेकिन वे लोग नहीं माने . इसके बाद राजिम एसडीएम के नेतृत्व में राजिम पुलिस और गरियाबंद पुलिस द्वारा अतिरिक्त फ़ोर्स ग्राम किरवई पहुंची और मनरेगा काम शुरू करने में व्यवधान बन रही 17 महिलाओं को गिरफ्तार कर राजिम नगरपंचायत कार्यालय के समीप बने अस्थायी चौकी ले आई। . राजिम तहसीलदार ओमप्रकाश वर्मा के ने बताया कि उक्त सभी महिलाओं के विरुद्ध प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की जाएगी . विरोध कर रही महिलाओं की गिरफ़्तारी के बाद मनरेगा काम शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हो गया है .।
ग्राम किरवई में मनरेगा कार्य मे व्यवधान करने पर 23 महिलाओ पर थाना में शिकायत दर्ज
शुक्रवार, 26 जून 2020
Edit
ग्राम किरवई में मनरेगा कार्य मे व्यवधान करने पर 23 महिलाओ पर थाना में शिकायत दर्ज
अजय साहू की रिपोर्ट
किरवई(राजिम)-राजिम नगर के समीपस्थ ग्राम किरवई में मनरेगा काम शुरू करने में बाधक बन रही 23 महिलाओं को प्रशासन द्वारा गिरफ्तार किया गया है ।. मिली जानकारी के अनुसार 11 जून को राजिम राजस्व विभाग द्वारा ग्राम किरवई में 42 लोगों द्वारा वर्षों से कब्जाए गए शासकीय जमीन को कब्जामुक्त कराया गया था . इस मुक्त कराई गई जमीन पर गुरुवार से ग्राम पंचायत किरवई द्वारा मनरेगा कार्य शुरू किया जाना था . लेकिन जिन लोगों से जमीन मुक्त कराई गई थी, उन लोगों द्वारा काम शुरू नहीं करने दिया जा रहा था . उनका कहना था कि जब तक गाँव के अन्य कब्ज़ाधारियों द्वारा जो कब्जा किया गया है उनका कब्जा जब तक नहीं हटवाया जाता, तब तक वे काम शुरू नहीं करने देंगे . इन लोगों द्वारा अपना विरोध दिखाते हुएअपने परिवार की महिलाओं को आगे कर दिया गया था . गुरुवार को राजस्व विभाग के अधिकारियों ने विरोध कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया था, लेकिन वे लोग नहीं माने . इसके बाद राजिम एसडीएम के नेतृत्व में राजिम पुलिस और गरियाबंद पुलिस द्वारा अतिरिक्त फ़ोर्स ग्राम किरवई पहुंची और मनरेगा काम शुरू करने में व्यवधान बन रही 17 महिलाओं को गिरफ्तार कर राजिम नगरपंचायत कार्यालय के समीप बने अस्थायी चौकी ले आई। . राजिम तहसीलदार ओमप्रकाश वर्मा के ने बताया कि उक्त सभी महिलाओं के विरुद्ध प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की जाएगी . विरोध कर रही महिलाओं की गिरफ़्तारी के बाद मनरेगा काम शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हो गया है .।
Previous article
Next article


