आरंग क्षेत्र के किसान की बेटी लक्ष्मी चंद्राकर ने CGPSC में 64वाँ रैंक लाकर किया नाम रोशन
आरंग क्षेत्र के किसान की बेटी लक्ष्मी चंद्राकर ने CGPSC में 64वाँ रैंक लाकर किया नाम रोशन
आरंग ब्लॉक की टॉपर ने मनवाया प्रतिभा का लोहा
आरंग
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की प्रतिष्ठित परीक्षा में श्रीलक्ष्मी चंद्राकर(स्वाति) ने 64वाँ रैंक हासिल कर पूरे राज्य और खासकर अपने गृह क्षेत्र भिलाई आरंग का मान बढ़ाया है। उनकी इस शानदार सफलता ने साबित कर दिया है कि लगन और मेहनत के आगे कोई भी बाधा टिक नहीं सकती।
लक्ष्मी चंद्राकर एक साधारण किसान परिवार से आती हैं। उनके पिता प्रेमजीत चंद्राकर एक किसान हैं,श्रीलक्ष्मी के बड़े पापा विजय चंद्राकर (व्याख्याता )का भी मार्गदर्शन रहा । विपरीत परिस्थितियों में भी, इस होनहार बेटी ने न सिर्फ अपने परिवार का बल्कि पूरे समाज का सिर गर्व से ऊंचा किया है।
शुरुआत से ही मेधावी छात्रा
लक्ष्मी शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रही हैं। उन्होंने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में आरंग ब्लॉक टॉपर बनकर अपनी शैक्षणिक क्षमता का परिचय दिया था। यह रैंक उनकी बचपन की लगन और निरंतर प्रयास का ही प्रतिफल है। इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिनेश शर्मा,प्राचार्य भिलाई चंदूलाल चंद्राकर,संकुल समन्वयक जीतेंद्र शुक्ला,शैक्षिक संगठन से हरीश दीवान,अरविंद वैष्णव,मनोज मुछावर,प्रहलाद शर्मा,प्रफुल्ल मांझी,विजय देवांगन,अभिषेक तिवारी,महेंद्र पटेल ,महेश अग्रवाल ,मधु मालवीय आदि एवं अंजली साहू,डार्थी टांडी,भोला सोनी,नीरज साहू,पुष्पलता चंद्राकर,तृप्ति शर्मा आदि ने उज्ज्वल भविष्य की कामना कर बधाई दी है।



