आंचलिक खबरें
नगर प्रशासन
VIDEO अभनपुर नगर में एक साथ 3 सेलून संचालको के कोरोना संक्रमित होने पर नगर वासियो में हड़कम मच गया प्रशासन सख्त ,कन्टेन्टमेंट और बिना मास्क चलानी जुर्माना
शुक्रवार, 26 जून 2020
Edit
VIDEO अभनपुर नगर में एक साथ 3 सेलून संचालको के कोरोना संक्रमित होने पर नगर वासियो में हड़कम मच गया प्रशासन सख्त ,कन्टेन्टमेंट और बिना मास्क चलानी जुर्माना
दीपक वर्मा
VIDEO
अभनपुर-देश मे कोरोना महामारी के चलते सरकार अलर्ट है साथ ही लॉक डाउन और 144 धारा लागू कर लोगो को शतर्क किया। वही अभनपुर नगर में एक साथ 3 सेलून संचालको के कोरोना संक्रमित होने पर नगर वासियो में हड़कम मच गया
वही नगर प्रशासन ने एतिहात के तौर पर लोगो को बिना कारण घर से निकलने व मास्क लगाने और हांथो की धुलाई पर अनिवार्य रूप से पालन करने पर सख्त किया। वही अभनपुर नगर के मुख्य मार्ग में नगर प्रशासन द्वारा बिना मास्क लगाए सड़को पर घूमते व आवाजाही करते लोगो पर जुर्माना लगाकर सावधानी बरतने पर सख्त दिखे
वही लोगो को कोरोना काल मे सजग और नियमो का अनिवार्य रूप से पालन करने के लिये लोगो को समझाइश देते दिखे। मास्क न लगाने वालों पर कार्यवाही कर जुर्माना लगाने में अभनपुर एसडीएम सूरज साहू,तहसील दार शशिकांत कुर्रे,नगर पंचायत सीएमओ जागृति साहू, पुलिस विभाग के साथ अभनपुर के प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थित रहे। साथ ही एसडीएम सूरज साहू ने बताया कि अभनपुर में 3 सेलून संचालको के कोरोना संक्रमित पाये जाने के चलते लोगो को कन्टेन्टमेंट जोन में नियम उलंघन व बिना मास्क के पाये पर धारा 188 के तहत गिरफ्तारी भी किये जा करते है। आपको बता दे कि अभनपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 33 लोग कोरोना संक्रमित पाये गए थे जिसमें 28 लोगों स्वस्थ्य हो गए है और 05 लोगो का उपचार जारी है
दीपक वर्मा
VIDEO
अभनपुर-देश मे कोरोना महामारी के चलते सरकार अलर्ट है साथ ही लॉक डाउन और 144 धारा लागू कर लोगो को शतर्क किया। वही अभनपुर नगर में एक साथ 3 सेलून संचालको के कोरोना संक्रमित होने पर नगर वासियो में हड़कम मच गया
वही नगर प्रशासन ने एतिहात के तौर पर लोगो को बिना कारण घर से निकलने व मास्क लगाने और हांथो की धुलाई पर अनिवार्य रूप से पालन करने पर सख्त किया। वही अभनपुर नगर के मुख्य मार्ग में नगर प्रशासन द्वारा बिना मास्क लगाए सड़को पर घूमते व आवाजाही करते लोगो पर जुर्माना लगाकर सावधानी बरतने पर सख्त दिखे
वही लोगो को कोरोना काल मे सजग और नियमो का अनिवार्य रूप से पालन करने के लिये लोगो को समझाइश देते दिखे। मास्क न लगाने वालों पर कार्यवाही कर जुर्माना लगाने में अभनपुर एसडीएम सूरज साहू,तहसील दार शशिकांत कुर्रे,नगर पंचायत सीएमओ जागृति साहू, पुलिस विभाग के साथ अभनपुर के प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थित रहे। साथ ही एसडीएम सूरज साहू ने बताया कि अभनपुर में 3 सेलून संचालको के कोरोना संक्रमित पाये जाने के चलते लोगो को कन्टेन्टमेंट जोन में नियम उलंघन व बिना मास्क के पाये पर धारा 188 के तहत गिरफ्तारी भी किये जा करते है। आपको बता दे कि अभनपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 33 लोग कोरोना संक्रमित पाये गए थे जिसमें 28 लोगों स्वस्थ्य हो गए है और 05 लोगो का उपचार जारी है
Previous article
Next article



