पीपला की पहल पर, भिलाई में खुला शिक्षादान केंद्र,पांच गांवों के छात्रों को मिलेगा निःशुल्क कोचिंग - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

पीपला की पहल पर, भिलाई में खुला शिक्षादान केंद्र,पांच गांवों के छात्रों को मिलेगा निःशुल्क कोचिंग

 पीपला की पहल पर, भिलाई में खुला शिक्षादान केंद्र,पांच गांवों के छात्रों को मिलेगा निःशुल्क कोचिंग 



आरंग

 विगत पांच वर्षों से नगर सहित क्षेत्र में शिक्षा स्तर में वृद्धि के लिए स्वयंसेवी संस्था पीपला वेलफेयर फाउंडेशन क्षेत्र में उल्लेखनीय भूमिका निभा रहे हैं। जगह-जगह कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम और शिक्षादान केंद्र संचालन के माध्यम से बच्चों में बेहतर शिक्षा गुणवत्ता के लिए लगातार प्रयासरत हैं।इसी कड़ी बुधवार को ग्राम भिलाई में फाउंडेशन के संयोजक महेन्द्र कुमार पटेल की शिक्षा के प्रति नवाचारी सोंच और फाउंडेशन के सदस्यों की पहल पर शिक्षादान केंद्र का शुभारंभ किया गया। जिसमें आसपास के पांच गांव चरौदा, भिलाई ,मोखला, गिधवा,ओड़का के कक्षा दसवीं की छात्र छात्राओं को निःशुल्क कोचिंग मिलेगा। फाउंडेशन के संयोजक महेन्द्र पटेल का कहना है ग्रामीण क्षेत्रों में छात्रों के लिए कोचिंग की सुविधा नही होने से बच्चों को कठिन विषयों को बेहतर ढंग से समझने में बहुत समस्या होती है।





जिसे देखते हुए तथा कुछ पालकों की मांग पर शिक्षादान केंद्र संचालित किया जा रहा है। इसके पहले भी यहां शिक्षादान केंद्र संचालित किया गया था। जिसका बहुत ही सकारात्मक परिणाम आया था। उन्होंने बताया विगत चार वर्षों से गायत्री मंदिर आरंग में भी शिक्षादान केंद्र संचालन किया जा रहा है। जहां प्रतिदिन चालीस - पचास बच्चे निःशुल्क कोचिंग का लाभ ले रहे हैं।


क्या है शिक्षादान केंद्र का कांसेप्ट 


इसमें इच्छुक शिक्षित युवाओं को शिक्षादान में पढ़ाने के लिए आग्रह किया जाता है। जिनके द्वारा गणित, विज्ञान,अंग्रेजी विषयों को पढ़ाया जाता है। पढ़ाने वाले को फाउंडेशन से जुड़े सेवाभावियों द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप कुछ सम्मान राशि दिया जाता है। और बच्चों से कोई शुल्क नहीं लिया जाता। इस कांसेप्ट की परिकल्पना फाउंडेशन के संयोजक महेन्द्र पटेल ने का है।


इस अवसर पर फाउंडेशन के संरक्षक व समाजसेवी पारसनाथ साहू, पुरुषोत्तम जलक्षत्री, गिरधारी साहू, लोकेश साहू उपस्थित होकर फाउंडेशन की पहल का स्वागत करते हुए ग्राम में शिक्षादान केंद्र संचालन के लिए आभार जताया।साथ ही फाउंडेशन द्वारा शिक्षादान में पढ़ाने वाले ग्राम चरौदा के एमएससी के छात्र ओमप्रकाश तारक का फूल गुलदस्ता व पांच सौ रुपए नकद राशि भेंटकर प्रोत्साहित किया गया।वहीं फाउंडेशन की इस पहल का हायर सेकंडरी भिलाई और हाईस्कूल मोखला के प्राचार्य ने स्वागत करते हुए सराहना किए हैं।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads