*सृजन विद्यालय के होनहार विद्यार्थियों ने किया दिव्यांग जनों और वरिष्ठ नागरिकों की सेवा*
*सृजन विद्यालय के होनहार विद्यार्थियों ने किया दिव्यांग जनों और वरिष्ठ नागरिकों की सेवा*
आरंग
सृजन सोनकर विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग की स्काउट और रेड क्रॉस के छात्रों और उनके प्रभारी शिक्षक श्री लक्ष्मी नारायण पटेल ने दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों के शिविर में भाग लेकर उनकी सेवा की । भारत सरकार की एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत दिव्यांग जनो और वरिष्ठ नागरिकों हेतु प्रोजेक्ट सहारा अंतर्गत परीक्षण और मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में दिव्यांगजनो हेतु कृत्रिम अंग ,वरिष्ठ नागरिकों के जीवन यापन हेतु उपकरण ,दिव्यांगजनों का प्रमाणीकरण ,UDID पंजीयन एवं वितरण ,आयुष्मान कार्ड पंजीयन एवं राशन कार्ड के लिए लगाई गई । यह आयोजन टाउन हॉल आरंग में किया गया । सेवा सबसे बड़ा धर्म है । विद्यालय में बच्चों का सर्वांगिण विकास होता है । माता -पिता , दिव्यांगो,असहायों व बड़ो की सेवा करना चाहिए । ऐसे कार्य के लिए हमारा विद्यालय व शिक्षक सदैव तत्पर रहते हैं ।
इस कार्य पर प्रसन्न होकर विद्यालय के संरक्षक श्री लखन लाल सोनकर ,अध्यक्ष श्री छात्रधारी सोनकर ,उपाध्यक्ष श्री सियाराम सोनकर ,कोषाध्यक्ष श्री देवेंद्र सोनकर ,सचिन श्री सूरज सोनकर, उपसचिव श्री सतीश सोनकर ,प्राचार्य श्रीमती यशोदा योगी ,उप आचार्य श्रीमती भारती वर्मा ,प्रधान पाठक सुश्री सोहागा देवांगन एवं सभी शिक्षकों ने सराहना की ।