देवरी में दुर्गोत्सव समिति सदस्य भानुप्रताप वर्मा की हत्या - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

देवरी में दुर्गोत्सव समिति सदस्य भानुप्रताप वर्मा की हत्या

 देवरी में दुर्गोत्सव समिति सदस्य भानुप्रताप वर्मा की हत्या




गांव की लड़की का वीडियो बनाने से मना करने पर चाकुओं से गोदा

फेक्ट्री से दशहरा देखने गए आरोपियों ने दिया घटना को अंजाम

  सुरेन्द्र जैन धरसीवां


फेक्ट्री से दशहरा देखने गए करीब आधा दर्जन हमलावरों ने धरसीवां के देवरी में दुर्गोत्सव समिति के सदस्य भानुप्रताप वर्मा की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी तीन आरोपियों को ग्रामीणों ने पुलिस के सुपुर्द किया है जिनसे पूंछताछ की जा रही है।

   ग्रामीणो के मुताबिक घटना देर शाम की है जिस समय दशहरा पर्व देखने ग्रामीण आ रहे थे उसी समय फेक्ट्री में काम करने वाले करीब आधा दर्जन लोग वहां पहुचे ओर गांव की लड़कीयो की वीडियो बनाने लगे दुर्गोत्सव समिति के सदस्य भानु वर्मा ने उन्हें मना किया तो उन्होंने आव देखा न ताव ओर चाकुओं से भानु पर हमला बोल दिया कोई कुछ समझ पाता इसके पहले ही रक्त रंजित भानु की मौत हो चुकी थी ग्रामीणो ने हत्या कर भाग रहे आरोपियों में से तीन को पकड़ लिया सूचना मिलते ही धरसीवां पुलिस मौके पर पहुची ओर आरोपियों को हिरासत में लेकर पूंछताछ शुरू कर दी है ।इस मामले में आरोपियों के नाम राकेश धुरु,मनीराम ठाकुर ,योगेश देवांगन तातुराम विश्वकर्मा बताया गया।

  घटना के बाद गांव में आक्रोश का वातावरण है एवं पुलिस बल गांव में मौजूद है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads