*जल्द हो सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारियों की भर्ती -शिवसेना सोनु दिवाना* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*जल्द हो सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारियों की भर्ती -शिवसेना सोनु दिवाना*



*जल्द हो सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारियों की भर्ती -शिवसेना सोनु दिवाना*

अभनपुर विधानसभा के शिवसेना प्रभारी रविकांत तारक(सोनु दिवाना) ने मांग की है कि छत्तीसगढ़ । ज़िला खनिज न्यास से राज्य भर के जिलों में रिक्त पड़े सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के रिक्त पदों को भरने राज्य शासन को तत्काल विज्ञप्ति जारी किया जाना चाहिए। ऐसा शिवसेना के रविकांत तारक(सोनु दिवाना)

रविकांत तारक(सोनू दिवाना) ने बताया हैकि छत्तीसगढ़ राज्य भर में सभी जिलों में  हजारों युवा डिप्लोमा इन एनिमल हसबेंडरी का कोर्स समाप्त कर बेरोजगार बैठे हैं। इधर सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा - गरुवा, घुरवा - बाड़ी के तहत बने गौठानो और  सामान्य पशु चिकित्सालयों में भी पशु चिकित्सकों की भारी कमी दशकों से बनी हुई है।

छत्तीसगढ़ राज्य में पशुधन के चिकित्सा सुविधाओं पर विस्तार हेतु शासन प्रशासन सिर्फ़ योजनाएं ही बनाती रहती हैं, लेकिन वास्तविक परिस्थितियों से सभी वाकिब हैं। जमीनी स्तर पर पशुओं के उपचार के लिए चिकित्सकों व जानकर टीम की भारी कमी बनी हुई है।

शिवसेना की रविकांत तारक(सोनू दिवाना) ने इस  संबंध में प्रेस के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से विशेष आग्रह करते हुए कहा हैकि सरकार जल्द इन रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया आरंभ करें।
Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads