बीना इंटरव्यू के ही लेनदेन कर कम अंक वालों का किया गया चयन- तेजेन्द्र तोड़ेकर प्रदेश अध्यक्ष यूथ
स्टाफ नर्स की संविदा पदों की भर्ती में भ्रष्टाचार कर चहेतों का किया गया चयन- अधिवक्ता शत्रुहन साहू
बीना इंटरव्यू के ही लेनदेन कर कम अंक वालों का किया गया चयन- तेजेन्द्र तोड़ेकर प्रदेश अध्यक्ष यूथ
धमतरी-
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला धमतरी छत्तीसगढ़ के पत्र क्रमांक/ स्था/ भर्ती/ 2020 /15644 धमतरी दिनांक 23 /10/ 2020 वॉक इन इंटरव्यू संचालक संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं अटल नगर नया रायपुर के पत्र क्रमांक /संचा/ स्टेनो/ 2020/ 768 नवा रायपुर दिनांक 5/10/2020 के परिपालन में जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग धमतरी के द्वारा अंशकालीन स्टाफ नर्स कोविड-19 के संक्रमण से रोकथाम नियंत्रण एवं आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए स्टाफ नर्स के संविदा पदों की भर्ती हेतु दिनांक 28 /10/2020 को कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला धमतरी में walk-in-interview आयोजित किया गया है था जिसमें सभी अभ्यर्थियों को रात्रि 8:00 बजे आज इंटरव्यू नहीं होगा कहकर वापस भेजने के बाद उसे दिनांक 28 /10/2020 को जारी अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु पात्र अभ्यर्थियों की चयन सह प्रतीक्षा सूची में व्यापक भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है जिसे आम आदमी पार्टी जिला धमतरी के द्वारा निम्न आधार पर चयन सूची को निरस्त करते हुए भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी कर्मचारियों को विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कर विधि अनुसार नई चयन सूची जारी करने की मांग करते हुए कलेक्टर जिला धमतरी को सौंपा ज्ञापन इस अवसर पर अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू प्रदेश सह संयोजक, आप यूथ विंग प्रदेश अध्यक्ष तेजेन्द्र तोड़ेकर, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत भट्ट, जिला उपाध्यक्ष संजय सिन्हा, जिला यूथ विंग अध्यक्ष सत्यम गोस्वामी, ब्लाक युवा अध्यक्ष चंद्रशेखर लहरे व अन्य साथियों ने निम्न बिंदु अनुसार जांच पश्चात कार्यवाही की मांग की
1. यह कि दिनांक 28/10/2020 को स्टाफ नर्स की संविदा पदों की भर्ती हेतु कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला धमतरी मैं वॉक इन इंटरव्यू रखा गया था जिसमें अभ्यर्थियों को इंटरव्यू लिए बगैर ही वापस भेजने के बाद मनमाने तरीके से अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने की नीयत से नियम विरुद्ध अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु पात्र अभ्यर्थियों की चयन सह प्रतीक्षा सूची रात्रि में पात्र/अपात्र सूची जारी की गई जबकि रात्रि 8:00 बजे सभी अभ्यर्थियों को इंटरव्यू नहीं होगा आप लोग वापस चले जाओ कहकर वापस भेज दिया गया था
2. यह की रात्रि 8:00 बजे आज इंटरव्यू नहीं होगा कहने पर सभी अभ्यर्थियों के वापस जाने के बाद विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी धमतरी के द्वारा मनमाने तरीके से अपने मनपसंद लोगों को पिछले दरवाजे से चयन कर चयन सूची जारी किया गया है जिसमें भ्रष्टाचार स्पष्ट रूप से नजर आता है इसकी बारीकी से जांच के पश्चात योग्य उम्मीदवारों को चयन कर नई चयन सूची जारी किया जाना चाहिए
3. यह की जारी चयन सूची मनमाने तरीके से विधि विरुद्ध अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने की नियत से जारी किया गया है जिसमें अधिक अंक वालों को चयन करने के बजाए लेनदेन कर कम अंक वालों का चयन किया गया है जिसे निरस्त किया जाना न्याय हित में है।
4.अधिक प्राप्तांक का चयन नही कर कम प्राप्तांक वालों का चयन किया गया जिसका उदाहरण पात्र सूची के सरल क्रमांक 39 कल्याणी पिता बनाफर साहू मरौद का नाम है जिसका बी एस सी (नर्सिंग) मे 67.39% है जिसका चयन नहीं हुआ है जबकि चयन सूची के सरल क्रमांक 25 से निरंतर अवलोकन करने पर 67% से कम अंक वालों का चयन किया गया है। जिससे स्पष्ट है कि चयन सूची बनाने में व्यापक अनियमितता बरती गई है निश्चित तौर पर पदों की खरीद फरोख्त करते हुए योग्य उम्मीदवारों की जगह अपने चहेतों को लेनदेन कर चयन सूची में जगह दी गई है जिसे निरस्त कर पारदर्शी पूर्वक नवीन सूची जारी किया जावे।
अतः महोदय से निवेदन है कि उपरोक्त कंडिका में दर्शन परिस्थितियों पर बिंदुवार जांच पश्चात स्टाफ नर्स के पदों पर संविदा भर्ती के भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी कर्मचारियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करते हुए कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई कर जारी विधि विरुद्ध सूची को निरस्त करते हुए नियमानुसार मेरिट आधार पर नई चयन सूची जारी करने की कृपा करेंगे।

