देखे वीडियो-- धरसींवा विधानसभा के आधे से ज्यादा गांवो में नहीं बना गौठान नहीं हो रही गोबर खरीदी भटक रहे गोबर विक्रेता - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

देखे वीडियो-- धरसींवा विधानसभा के आधे से ज्यादा गांवो में नहीं बना गौठान नहीं हो रही गोबर खरीदी भटक रहे गोबर विक्रेता

 धरसींवा विधानसभा के आधे से ज्यादा गांवो में नहीं बना गौठान नहीं हो रही गोबर खरीदी भटक रहे गोबर विक्रेता



   सुरेन्द्र जैन धरसीवां

 धरसीवां विधानसभा क्षेत्र के 78 ग्राम पंचायतों में केवल 33 ग्राम पंचायत में ही गौठान का निर्माण हुवा व किया जा रहा है बाकी जगहों पर रोका छेका भी कई जगह विफल रहा है जिसकी वजह से किसानों के फसल राह पर सड़क के बीचो बीच हाईवे पर मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है कई गांव पर तो अभी तक गोबर खरीदी बिक्री का कार्य भी चालू नहीं किया गया है ।



आपको बता दें कि धरसींवा विधानसभा क्षेत्र के 78 गांव में से सिर्फ 16 ग्राम पंचायतों पर गोबर खरीदी बिक्री का कार्य प्रारंभ किया गया है । जनपद पंचायत धरसीवा के गोबर तौलने के लिए कांटा भी धूल व जंग खा रहा है ।




विक्रेता भी इधर-उधर भटक रहे आखिर अपना मवेसियो का गोबर कहां बेचे जिससे उनको रोजगार का साधन मिल सके ऐसी ही धनेली निवासी ओम प्रकाश निषाद गोबर बेचने के लिए धरसीवां जनपद पंचायत परिसर में पहुंच कर पूछा आखिर कब तक हमारे ग्राम पंचायत में गोवर खरीदी का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। लेकिन  संतुष्ट पूर्वक जवाब नहीं मिल पाया ओम प्रकाश निषाद का कहना है कि उनके पास करीब 45 मवेशिया हैं जिससे रोजाना 1 क्विंटल गोबर रोजाना उपलब्ध हो जाता है लेकिन आखिर उसे बेचे तो बेचे कहां आखिर क्या कारण है ??

कि छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना को अधिकारी व जनप्रतिनिधि चालू नहीं कर पा रहे हैं ऐसे में लोगों को रोजगार का साधन भी उपलब्ध हो जाता लेकिन अधिकारियों और जनप्रतिनिधि के  उदासीनता के कारण मुख्यमंत्री की यह योजना विफलता की ओर जाते नजर आ रही है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads