फरहदा के ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक को साक्षात देवी बताया
फरहदा के ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक को साक्षात देवी बताया
स्वस्थ्य केंद्र की मिली सौगात
सुरेन्द्र जैन धरसीवां
धरसीवां विधानसभा के ग्राम फरहदा में जर्जर भवन को स्वस्थ्या केंद्र बनाने पर ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा को देवी स्वरूप बताते हुए कहा की एक देवी मैया को हमने विदा किया लेकिन दूसरी विधायक के रूप में साक्षात देवी हमारे साथ मौजूद हैं।
दरअसल पिछले सात सालों से फरहदा में खाली पड़े स्वास्थ केंद्र का स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव एवं छेत्रिय विधायक के द्वारा जीर्णोद्धार कराया गया है।
विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के अथक प्रयास के बाद अब गांव की 2000 की आबादी को उच्च स्वस्थ्या व्यवस्था भी मिलेगी।
खरोरा ब्लॉक के ग्राम फरहदा में पिछले सात सालों से एक प्राथमिक स्वास्थ् केंद्र बना हुआ है, जिस स्वास्थ केंद्र को बनने में लगभग 50 लाख रुपये का लागत लगा है, और इतनी लागत लगने के बाद प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र 2013 में बनकर तैयार हो गया था, जिसके बाद स्वास्थ केंद्र बनने के बाद ग्रामीणों ने यहां स्वास्थ कर्माचारी की मांग के लिए हर एक मंत्री और विधायक के पास जाते रहे है, साथ ही इस बंद पड़े स्वास्थ केंद्र की खबरे लगातार अखबारों और न्यूज़ चैनलों में भी प्रकाशित होती रही है, जिसके लंबे अंतराल के बाद क्षेत्रीय विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा व ग्रामीणों की की मेहनत के कारण आज प्राथमिक स्वास्थ केंद्र फरहदा का लोकार्पण हुआ है, इस उदघाटन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य शासन के स्वास्थ मंत्री टी.एस. सिंहदेव एवं क्षेत्रीय विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा मौजूद रही। साथ ही कार्यक्रम में अतिथि के रूप में तिल्दा जनपद पंचायत अध्यक्ष सुमन देवव्रत नायक जी उपाध्यक्ष टिकेश्वर मनहरे जी, क्षेत्रीय जनपद पंचायत सदस्य शेखर यादव जी मौजूद रहें। कार्यक्रम में फरहदा ग्राम के भूतपूर्व सरपंच एवं किसान कांग्रेस खरोरा के अध्यक्ष शशांक चंद्रकार ने सभी मुख्य अतिथियों को किसान कांग्रेस के प्रतीक चिन्ह के रूप में गमछा भेंट किया। जिसके बाद कार्यक्रम के अंतिम में ग्राम के प्रमुख सरपंच शत्रुहन साहू ने सभी स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी ग्रामीणों के प्रति धन्यवाद प्रगट किया ।
वही स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा जल्द खरोरा समुदयिक स्वस्थ्या केंद्र की भी स्थिति सुधरेगी।



