आंचलिक खबरें
किसानों को मिला सरसो बीज
बुधवार, 28 अक्टूबर 2020
Edit
किसानों को मिला सरसो बीज
किरवई
फिगेश्वर विकासखण्ड अन्तर्गत ग्राम किरवई के 50 किसानों को कृषि विभाग के निर्देश पर कृषि विस्तार अधिकारी लीना साहू के द्वारा तिलहन फसल हेतु प्रेरित करने सरसो बीज का निःशुल्क वितरण ग्राम पंचायत किरवई प्रांगण में किया गया जिसमें उपसरपंच नरेश कुमार साहू व पंच गिरीश दीवान,कृषक प्रेमा दीवान,अश्वनी दीवान,अजय कुमार साहू,दीनदयाल साहू,देवेश कुमार साहू,कमलेश साहू,गंगाराम साहू,लखन साहू,गोपाल साहू,गोविंद साहू,भुवन साहू,अमर दास , बिसरू साहू आदि उपस्थित रहे कृषक मित्र मिथलेश साहू ने कृषकों से अपील करते हुए फसल चक्र अपनाने कहा ।
Previous article
Next article

