मन का इलाज नहीं किया तो तन रोगी बना रहता - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

मन का इलाज नहीं किया तो तन रोगी बना रहता

 मन का इलाज नहीं किया तो तन रोगी बना रहता है--ब्रहमा कुमार नारायण भाई



इंदौर 

 आज की इस भाग - दौड़ भरी जिंदगी में जरूरी है मन का इलाज । क्योकि मन स्वस्थ होगा तभी तन स्वस्थ होगा और तन और मन दोनों स्वस्थ होंगे तभी जीवन की गाडी सही दिशा में और सही तरह से दौड़ेगी । किन्तु आज का मनुष्य तन की बजाए मन से ज्यादा भाग रहा है ।



 सुबह से रात तक ना जाने कितने व्यक्तियों में, वस्तुओं में और सम्बन्धो में अपने मन को व्यस्त रखता है । इन सम्बन्धो को निभाने में ही सारी ऊर्जा लगा देता है किन्तु प्राप्ति कुछ नही हो पाती । यानि सच्चे सुख, शान्ति और आनन्द की प्राप्ति वह नही कर पाता । यानि केवल खर्चा ही खर्चा है ।  उसमे भी सबसे ज्यादा ऊर्जा व्यर्थ संकल्पों में खर्च कर रहा है ।



और इसका सीधा सा कारण है कि मनुष्य मन पर नियंत्रण ही नही रख पा रहा । यह विचार  जीवन जीने की कला के प्रणेता ब्रहमा कुमार नारायण भाई ने इंदौर शहर के पिवडाय स्तिथ ब्रह्मा कुमारी सभागृह में मन का इलाज विषय पर नगर वासियों को संबोधित करते हुए बताया कि शरीर के अंगों का इलाज करने वाले डॉक्टर तो बहुत मिल जायेंगे किन्तु कही पर भी ऐसा बोर्ड लिखा हुआ दिखाई नही देगा ।




 जहां लिखा हो कि यहाँ मन का इलाज किया जाता है । इसलिए प्रश्न उठता है कि आखिर खर्च की गई ऊर्जा की प्राप्ति कैसे हो और मन पर नियंत्रण कैसे रखें । इन सबका स्त्रोत है परम पिता परमात्मा जो स्वयं आ कर सभी जीवात्माओं को निमन्त्रण दे रहें हैं कि अब अज्ञानता की गहरी नींद से जागो और अपना खर्च कम करो । अर्थात जगह जगह मन और बुद्धि को व्यर्थ में ना फंसा कर अपना मन मेरे में लगा कर अपने भाग्य का सितारा चमका लो अन्यथा पछताना पड़ेगा । गायन है ना..... अब नही तो कभी नही । *तो विचार करो..... कि कहीं भगवान् आ कर चला भी जाये और व्यर्थ में अपने जीवन को गवां कर हमे पश्चाताप के आंसू ना रोने पड़े । *परमात्म ज्ञान को  अपने जीवन  में धारण कर अपने जीवन को और दूसरों के भी जीवन को सुख, शांति और समृद्धि से भरपूर करें।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads