रामरथ के दर्शन हेतु लोग हुए आतुर , फूल मालाओं से भव्य स्वागत,जगह-जगह आरती और अभिनंदन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

रामरथ के दर्शन हेतु लोग हुए आतुर , फूल मालाओं से भव्य स्वागत,जगह-जगह आरती और अभिनंदन

 राम वनगमन पर्यटन रथ यात्रा और बाइक रैली का राजिम में भव्य स्वागत




रामरथ के दर्शन हेतु लोग हुए आतुर , फूल मालाओं से भव्य स्वागत,जगह-जगह आरती और अभिनंदन



मिट्टी व ध्वज को लेकर रैली नयापारा से चंदखुरी के लिए हुई रवाना,कलेक्टर, एसपी ने बाईक चलाकर की रैली की अगुवानी 


खिलेश्वर गोस्वामी/राजिम

श्री राम रथ  सुबह राजिम के श्री राजीव लोचन मंदिर परिसर से जैसे ही नयापारा के लिए रवाना हुई पूरा वातावरण राममय हो उठा। जय श्री राम के उद्घोष के साथ मौहोल गुंजायमान हो गया। स्थानीय नागरिक रामरथ के एक झलक पाने आतुर हो रहे थे।  300 से ज्यादा बाईक सवार रामरथ के आगे-आगे चल रहे थे। सुमधुर राम भक्ति से ओतप्रोत और अध्यात्मिक मौहोल में रामरथ राजिम से नयापारा की ओर बढ़ने लगी। कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर, पुलिस अधीक्षक  भोजराम पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष  स्थानीय जनप्रतिनिधि और आम नागरिकों ने हरी झण्डी दिखाकर रथ को रवाना किया।श्री रामरथ विश्वकर्मा मंदिर होते हुए पंडित सुंदरलाल शर्मा चैक पहुंची, जहां लोगों ने अभिभूत होकर स्वागत किया। राम रथ में भगवान रामचन्द्र, माता जानकी और भ्राता लक्ष्मण की मूरत देखकर लोग भावनाओं में बहते दिखे। जैसे ही रैली सुंदरलाल शर्मा चैक होकर नयापारा पुल पहुंची वहां बिहान की महिला समूहों ने फूलों की वर्षा कर अभिनंदन किया। इस दौरान बाईक सवारों ने रथ यात्रा की अगुवाई की।बाईक रैली के नयापारा में प्रवेश करने पर अभनपुर विधायक  धनेंद्र साहू, नगरपालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, सीईओ जिला पंचायत डॉ गौरव कुमार सिंह सहित जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों ने भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया। 



 इस दौरान ग्रामीण महिलाओं ने पुष्प वर्षा एवं कलश धारण करके राम धुन के बीच रामरथ की अगवानी की और आयोजन स्थल पर रामायण पाठ एवं भजन गुंजते रहे।बुधवार को रात्रि 9 बजे रामरथ लोमश ऋषि आश्रम पहुंचा,आतिशबाजी और फूलों की वर्षा से भगवान श्रीराम रथ का भव्य स्वागत धमतरी कलेक्टर  मौर्य ने सौपा गरियाबंद कलेक्टर  क्षीरसागर को,रामध्वज,मिट्टी और रामचरित मानस,सुकमा के  रामाराम से 14 दिसम्बर को निकली राम रथ तीसरे दिन बुधवार को लगभग रात सवा नौ बजे  लोमश ऋषि आश्रम  पहुंचा । रामरथ यहां पहुंचने पर फूलों से और आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर धमतरी  जय प्रकाश मौर्य ने गरियाबंद जिले के कलेक्टर  निलेश क्षीरसागर को ध्वजा, मिट्टी और रामचरित मानस ग्रन्थ सौंपा।इस अवसर पर  दोनो जिलों के पुलिस अधीक्षक, वरिष्ठ अधिकारी,साधु और गणमान्य नागरिक और आम जनता मौजूद थे।तत्पश्चात रामरथ और बाइक रैली सोमवारी बाजार नवापारा पुल होते हुए श्यामाचरण चौक पहुंची। जहां  फूलों और आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads