*जिलाध्यक्ष के नगर आगमन पर युवाओ द्वारा भव्य स्वागत*
*जिलाध्यक्ष के नगर आगमन पर युवाओ द्वारा भव्य स्वागत*
आरंग
भारतीय जनता युवा मोर्चा आरंग मंडल के तत्वधान में रायपुर ग्रामीण भाजयुमो के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष संचित तिवारी व पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेश साहू जी का भव्य स्वागत आरंग नगर में बाइक रैली के माध्यम से किया गया । बाइक रैली उपरांत साहू छात्रावास में मंडल कार्यकर्ताओ से परिचयात्मक बैठक हुआ । बैठक में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष संचित तिवारी ने कहा कि कार्यकर्ताओ के दम पर ही भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनी है । जिसके प्रमुख आधार स्तंभ युवा कार्यकर्ता है । और हम सब युवा कार्यकर्ता भाजपा के रीति नीति को जन जन तक पहुँचाकर 2023 में जीत हासिल करने हम सब संकल्पित है । और साथ ही युवा कार्यकर्ताओ को कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलने की बात कहीं । बैठक में मुख्य रूप से पूर्व विधायक नवीन मार्कण्डेय, संजय ढीढी, कृष्ण कुमार भारद्वाज , ध्रुव कुमार मिर्धा , किरण ढीढी , सूरज लोधी , शंकर जलक्षत्री , नरेंद्र लोधी , चंद्रशेखर साहू , विकाश ठाकुर ,राजा राय , ज्ञानप्रकाश चंद्राकर ,भाजपा मंडल अध्यक्ष अभिषेक राजा तम्बोली , आशीष शर्मा , संदीप जैन , देवनाथ साहू , चम्मन साहू , वेदराम खूंटे दिलीप जलक्षत्री , अशोक् यादव , महेंद्र ठाकुर ,सुशील जलक्षत्री , तुषार भार्गव , पुरणेंद्र मिर्धा ,भाजयुमो मंडल अध्यक्ष रितेश साहू , तुलाराम साहू , अविनाश विककी साहू ,शेखर साहू ,लोकेश देवांगन , योगेश साहू , पुष्कर साहू , आलोक गुप्ता , नीरज चंद्राकर , रवि चंद्राकर , वेदप्रकाश देवांगन , सतीश जलक्षत्री, सूरज साहू व बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता गण उपस्तिथ रहे ।

