सड़क हादसा,3 साल के बच्चे की मौत
सड़क हादसा,3 साल के बच्चे की मौत
सन्देश गुप्ता/ धमतरी
धमतरी जिले के दुगली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सड़क हादसा हुआ है..जिसमें सड़क हादसे में एक 3 साल के बच्चे की मौत हो गई है..बताया जा रहा है कि सड़क हादसा दुगली के धान खरीदी केंद्र के पास की है... बता दे कि पिता और पुत्र बाइक पर सवार होकर केरेमुड़ा गाँव की ओर जा रहे थे.. इसी दौरान गट्टासिली रोड से आ रहे एक छोटा हाथी गाड़ी पिता और पुत्र को ठोकर मार दिए.. जिसमें मौके पर ही 3 साल के बच्चे की मौत हो गयी..साथ ही घायल कमित कुमार कोपरे को दुगली उप स्वास्थ्य केंद्र 108 के माध्यम से ले जाया गया.. तो दुगली उप स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित नहीं होने के कारण घायल कमीत कुमार कोपरे को धमतरी जिला अस्पताल लाया गया ..जहां कमित कुमार कोपरे का इलाज जारी है..फिलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है।