*विभागीय अधीकारीयों को निलंबित कर सु्क्ष्म जांच की मांग* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*विभागीय अधीकारीयों को निलंबित कर सु्क्ष्म जांच की मांग*

*छ: करोड़ की लागत से सरगी एनीकेट निर्माण मे भारी अनियमितताएं एवं भ्रष्टाचार*



*विभागीय अधीकारीयों को निलंबित कर सु्क्ष्म जांच की मांग*


*16 मार्च को जिला कलेक्टर गरियाबंद को जनसंघ सेवक मंच जिला ईकाई द्वारा ज्ञापन*

 गरियाबंद

फिंगेश्वर क्षेत्र एवं नगर में जल समस्या दुर करने हेतु बी जे पी सरकार द्वारा सरगी नाले में छ:करोड की लागत एनीकेट निर्माण स्वीकृत कीया गया था! 

      जल संसाधन विभाग गरियाबंद एवं फिंगेश्वर द्वारा टेंडर कराकर भूमि पुजन के बीना तथा जनता,जनप्रतिनीधी एवं मिडीया को अंधकार में रखकर सरगी नाले के बजाय बोरसी नाले एनीकेट का निर्माण धड़ल्ले से कराया जा रहा है अचानक ही जनसंघ सेवक मंच के कार्यकर्ताओं को इसकी भनक लगते ही मामले की गंभीरता को देखते हुऐ जिला एवं ब्लाक इकाई द्वारा निर्माण स्थल एवं निर्माण में गंभीर अनियमितता पाते हुऐ जनहित में इस मामले में विभाग द्वारा किये जा रहे व्यापक भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं को जन जन तक फैलाने का निर्णय लेकर मिडीया को इसकी जानकारी दी गई पश्चात प्रदेश के मुख्यमंत्री, जल संसाधन विभाग के मंत्री, जिला प्रभारी एवं गृहमंत्री व जिला कलेक्टर को इस समस्त मामले की जनहित में जांच करने एवं विभागीय अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस देकर निलंबन एवं छ: करोड़ की जनधन का मनमाने ढंग से दुरुपयोग व निरर्थक होने से क्षतिपुर्ति की मांग की गई हैं 

मांग पुरा ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई!

     आज 16 मार्च को  ज्ञापन सौपने वालों में प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व समाजसेवी डां चंद्रशेखर हरित,जिला अध्यक्ष तेजराम साहु, संगठन मंत्री (प्रशासनिक)नरेन्द्र कुमार साहु, संगठन महामंत्री वेदराम नंदे, ब्लाक महामंत्री घनश्याम धृतलहरे, महिला साखा से जिला अध्यक्ष सुश्री बहन हेमिन साहु,महिला साखा से जिला महामंत्री खिरमनी हरपाल, जिला कोषाध्यक्ष प्रेमलाल हरपाल व नेमीचंद साहु आदी उपस्थित रहे और  ज्ञापन लेते हुऐ जिला कलेक्टर निलेश क्षिरसागर ने प्रतिनीधी मंडल को आश्वस्त किया की मामले की जांच कर अवश्यक कार्य वाही की जावेगी!

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads