*कंपनी प्रबन्धन पर लापरवाही का मामला होगा दर्ज* *जोरदार ब्लॉस्ट के साथ लगी आग फैला धुंआ* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*कंपनी प्रबन्धन पर लापरवाही का मामला होगा दर्ज* *जोरदार ब्लॉस्ट के साथ लगी आग फैला धुंआ*

 राजधानी रायपुर से लगे ओधोगिक क्षेत्र की फेक्ट्रियो में नही थम रहे हादसे*

*अब सार्थक टीएमटी में हुआ ब्लॉस्ट,1 श्रमिक की मौत 6 गंभीर*





*कंपनी प्रबन्धन पर लापरवाही का मामला होगा दर्ज*

*जोरदार ब्लॉस्ट के साथ लगी आग फैला धुंआ*




   सुरेन्द्र जैन/धरसीवां

ओधोगिक इकाइयों में लगता है गरीब मजदूरों की जान की किसी को कोई परवाह नही है तभी तो आये दिन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे ओधोगिक क्षेत्र उरला व सिलतरा की ओधोगिक इकाइयों में हादसे थमते नही है मंगलबार को भी हादसों की कड़ी में उरला की सार्थक टीएमटी में जोरदार ब्लास्ट हुआ ब्लॉस्ट के साथ आग फैली ओर चारो तरफ धुंआ ही धुंआ फैल गया इस बड़ी दुर्घटना में एक श्रमिक पवन साहूँ 19 साल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई  जबकि 6 अन्य श्रमिक गंभीर रूप से झुलसकर घायल हो गए।

   उरला टीआई अमित तिवारी के मुताबिक घटना सुबह तकरीबन 7 बजे की है रोजाना की तरह उरला ओधोगिक क्षेत्र की सार्थक टीएमटी फेक्ट्री में काम चल रहा था तभी अचानक गैसीफायर में जोरदार ब्लास्ट हुआ और ब्लॉस्ट से आग फैल गई वहां काम कर रहे श्रमिक उसकी चपेट में आ गए इस घटना में एक श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई छह श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए।

*मेकाहारा में किया भर्ती

फेक्ट्री में हुए ब्लॉस्ट के बाद तत्काल सभी घायल श्रमिको को राजधानी रायपुर के मेकाहारा में इलाज हेतु भर्ती किया गया है जहां उनका उपचार जारी है. 

*पुलिस ने किया मर्ग कायम*

घटना की सूचना मिलते ही उरला पुलिस  मौके पर पहुंची  पुलिस ने मर्ग कायम कर मृत श्रमिक के शव को पोस्ट मार्डम के लिए भेजा।


*लापरवाही का मामला होगा दर्ज*

 उरला टीआई अमित तिवारी ने बताया कि सार्थक टीएमटी में हुए ब्लॉस्ट के मामले में  कंपनी प्रबन्धन के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया जाएगा।

*ये श्रमिक हुए हादसे के शिकार*

सार्थक टीएमटी में हुए हादसे की तस्वीर भयावह थी ब्लास्ट  इतना जोरदार था कि उसकी आवाज काफी दूर तक सुनाई दी इस घटना में श्रमिक पवन कुमार साहू निवासी कबीर नगर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जो घायल हुए वह हैं  सुनील, छत्रपाल, रामरतन, बैसाखी, बिसाहू लाल, शिवचरण और राजकिशोर

   *दूर तक सुनाई दी आबाज*

सार्थक टीएमटी के गैसीफायर भट्टी में ब्लॉस्ट इतनी जोरदार तरीके से हुआ कि उसकी आबाज काफी दूर तक सुनाई दी ब्लॉस्ट के बाद आग आसपास फैल गई और इसी के साथ चारो तरफ धुंआ फैलने लगा इस घटना में पवन साहू 19 वर्ष की झुलसकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जिसका शव काफी देर तक वही पड़ा रहा 6 अन्य श्रमिक झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें रायपुर के अस्पताल भेजा गया।

  *कहाँ गए संगठन*

सार्थक टीएमटी में इतनी बड़ी घटना के बाद फेक्ट्री प्रबन्धन के ख़िलाफ़ श्रमिको की सुरक्षा में लापरवाहियों को लेकर कोई संगठन मौके पर तत्काल उस तरह नही पहुचा जिस तरह सिलतरा की कुछ फेक्ट्रियो में छोटे बड़े हादसे होने पर तुरन्त पहुच जाते हैं।

*हेल्थ सेफ्टी की अनदेखी*

ओधोगिक स्वस्थ्य एवं सुरक्षा विभाग का यह दायित्व होता है कि उन्हें समय समय पर फेक्ट्रियो में यह देखना चाहिए कि फैक्ट्रियां किस तरह मजदूरो से काम करा रही है ओधोगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा का ध्यान रख रही हैं अथवा नही यदि नही रख रही ध्यान तो ऐंसी फेक्ट्रियो पर त्वरित कार्यवाही होनी चाहिए लेकिन लंबे समय से फेक्ट्रियो में जिम्मेदार अफ़हीकरियो द्वारा कोई ठोस कदम न उठाने से हादसे बढ़ते जा रहे हैं जिनमे गरीब मजदूर अपने प्राण गंवा रहे हैं।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads