अजजा आयोग उपाध्यक्ष सुश्री राजकुमारी दीवान रहेंगी पांच दिवसीय उड़ीसा प्रवास पर
अजजा आयोग उपाध्यक्ष सुश्री राजकुमारी दीवान रहेंगी पांच दिवसीय उड़ीसा प्रवास पर
अभिमन्यु नेताम/कुरुद
राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष सुश्री राजकुमारी दीवान उड़ीसा राज्य के पांच दिवसीय प्रवास पर रहेंगे दीवान के निज सहायक पम्मी दीवान ने बताया कि सुश्री राजकुमारी दीवान 23 मार्च को रायपुर से प्रस्थान कर शाम 5:00 बजे सरायपाली पहुंचकर रेस्ट हाउस में करिश्मा कलिक के प्रकरण में थाना प्रभारी बसना से प्रकरण के संबंध में कथन लेंगे 24 मार्च को सरायपाली से प्रस्थान कर कुकेरामा जिला झारसुगुड़ा उड़ीसा पहुंचेंगे जहां अखिल भारतीय गोंडवाना गोंड महासभा के बुद्धदेव लोक महोत्सव 2021 में शामिल होंगे तथा झारसुगुड़ा जिले के राजस्व एवं आदिवासी विभाग के जिला अधिकारियों से जनजातियों के विषय में चर्चा करेंगे 25 मार्च को सुबह 8:00 बजे झारसुगुड़ा से उड़ीसा की राजधानी भुनेश्वर पहुंचकर 4:00 बजे उड़ीसा शासन के आदिम जाति विभाग के मंत्री एवं शाम को सचिव,आयुक्त एवं संचालक आदिम जाति विकास विभाग उड़ीसा से जनजातियों के विषय पर चर्चा करेंगे !


