बगौद की रहने वाली बेटी का सेना में हुआ चयन,परिजनों सहित ग्रामवासियों ने किया खुशी व्यक्त
बगौद की रहने वाली बेटी का सेना में हुआ चयन,परिजनों सहित ग्रामवासियों ने किया खुशी व्यक्त
अभिमन्यु नेताम/कुरुद
ग्राम बगौद के रहने वाले छबि निषाद की बेटी और चुचरूंगपुर निवासी पवन निषाद की बहू योगिता निषाद का देश सेवा के लिए में BSF में चयन हुआ जिसका आज बुधवार को स्वागत किया गया और देश सेवा के विदा किया गया चयन होने पर परिजनों सहित ग्रामवासियो में खुशी की लहर देखने को मिला
बता दे 2019 में ग्राम चुचरूगपुर में विवाह होकर गयी थी. उनके पति विक्रम निषाद और ससुर पवन कुमार निषाद ने बताया कि जंहा आज के दौर में बेटे-बहु से घर की जिम्मेदारी सम्हालने परंपरा का निर्वाहन किया जाता है वहां उसने -बहु की देश सेवा की भावना को स्वीकार कियाl आज बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा समाज मे दिया जाता है उसको सार्थक करते हुए बहु को BSF में भेजना किसी कल्पना से कम नही होने बात कही दरसअल उनके पति पूर्व से CAF में पदस्थ है दोनों की भावनाओ के सामने ससुर-पवन निषाद और सास-ने घर सेवा से ज्यादा बढ़कर देश सेवा को प्राथमिकता देते हुए भावुक होकर विदाई दिया गया वास्तविक में यह पल नम आंखों में आंसू से भरा हुआ था, पर एक ओर देश की सेवा के लिए बहु-योगिता को भी भेज देना उनकी नैतिक शिक्षा का जीता-जागता उदाहरण है...विदाई के समय योगिता निषाद के मायके से और ग्राम चुचरूंगपुर से ग्राम पंचायत मंदरौद सरपंच खूबलाल दीवान ,पूर्व सरपंच प्रेमचंद साहू के साथ पिता- छबि निषाद, (पोस्टमेन),लाता बाई निषाद,कुमार निषाद,लाभुराम निषाद,बलराम निषाद,अक्तू निषाद,अमरलाल निषाद,गिरधारी,अशोक,गणेश ,नारायण, नरेश निषाद, सुरेष निषाद लीला,खेदन और धमतरी जिला-निषाद समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित होकर देश सेवा के लिए बधाई और शुभकामनाए प्रदान किया।



