शादी समारोह में युवती की फोटो खींचने से मना करने पर चार युवकों ने मिलकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी
शादी समारोह में युवती की फोटो खींचने से मना करने पर चार युवकों ने मिलकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी
गरियाबंद
मैनपुर के जाड़ापदर में हो रहा एक शादी समारोह चार युवकों के चलते गम में बदल गया । मिली जानकरी के अनुसार गांव में एक शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था इस दौरान बारात में शामिल होने आए लोग नाच रहे थे रात करीब 12.30 बजे कार में सवार होकर जिडार के चार युवक बिन बुलाए शादी समारोह में जा घुसे और मस्ती करते हुए नाच रही युवतियों का फोटो खींचने लगे जिस पर जिडार गांव के ही एक व्यक्ति ने आपत्ति जताते हुए फोटो खींचने से मना किया। जिससे नाराज होकर मोनू सिन्हा नामक युवक ने अपने तीन और साथियों के साथ मिलकर उस व्यक्ति पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिसकी अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई ।
मैनपुर थाना प्रभारी के अनुसार चारों युवक एवं मृतक एक ही गाँव निवासी है चारो युवक अपराधिक प्रवृत्ति के हैं इनमें से एक युवक के ऊपर 376 का मामला भी दर्ज है फिलहाल चारों युवकों सुरज सिन्हा, मोनू सिन्हा व 2अन्य युवक को गिरफ्तार कर लिया गया ।


