माओवादियों ने किया फिर से एक युवक की निर्मम हत्या - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

माओवादियों ने किया फिर से एक युवक की निर्मम हत्या

 माओवादियों ने किया फिर से एक युवक की निर्मम हत्या 



सन्देश गुप्ता/ धमतरी

मिली जानकारी अनुसार धमतरी में माओवादियों ने फिर से एक युवक की निर्मम हत्या कर दी, खल्लारी थाना के गादुलबहरा गाँव के युवक प्रह्लाद मरकाम को पुलिस की मुखबिरी के शक में जान से मार दिया गया, घटना मंगलवार की रात 9 बजे की बताई जा रही है, प्रह्लाद लंबे समय से नक्सलियों ले टारगेट में था, ये बाद खुद प्रह्लाद को भी पता थी को नक्सली उसकी हत्या करना चाहते है, इसीलिए वो अपना गाँव छोड़ कर दुगली में रहता था, लेकिन करीबी रिश्तेदार की मौत के बाद अंतिम संस्कार में शामिल होने गादुलबहरा गया था, इसकी भनक नक्सलियों को लग गई और रात में ही प्रह्लाद को उसके घर से उठा लिया गया और हत्या कर दी, घटना की खबर मिलते ही इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गई है...

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads