""छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस में व्याख्याता ( ई एलबी/टी एल बी)संवर्ग की विभिन्न पदों पर की गई नियुक्ति "" - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

""छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस में व्याख्याता ( ई एलबी/टी एल बी)संवर्ग की विभिन्न पदों पर की गई नियुक्ति ""

 ""छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस में व्याख्याता ( ई एलबी/टी एल बी)संवर्ग की विभिन्न पदों पर की गई नियुक्ति ""




छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस के प्रांताध्यक्ष श्री अनिल शुक्ला जी की अध्यक्षता में दिनांक 31 जनवरी 2021 को रायपुर में प्रांतीय,संभाग ,एवं जिला पदाधिकारियों की बैठक रखी गई जिसमें शिक्षक (ई /टी)संवर्ग की रूकी हुई पदोन्नति शीघ्र ही करने ,आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम की स्कूल में पूर्व से कार्यरत स्टाफ को यथावत रखी जाए,शिक्षक (एल बी)संवर्ग कर्मचारियों की पूर्व सेवा अवधि को जोड़कर एक ही पद में 10 वर्ष पूर्ण तिथि से प्रथम 20 वर्ष में दुवितिय 30 वर्ष में तृतीय समयमान वेतनमान में उच्चतर वेतनमान का वेतन बैंड एवम् ग्रेड पे देने की मांग ,सहायक शिक्षक(एल बी) की वेतन विसंगति को दूर करने ,सहायक शिक्षक को 30 वर्ष में 5400 ग्रेड पे तथा व्याख्याता को 30 वर्ष में 7600 ग्रेड पे देने ,सहायक शिक्षक (प्रयोगशाला विज्ञान)के पद पर तृतीय श्रेणी के पदों अनुकम्पा नियुक्ति देने की मांग करने का प्रस्ताव पारित किया गया ।2 फ़रवरी को स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ आलोक शुक्ला को ज्ञापन सौंपकर 24 मार्च तक उचित पहल की मांग की गई ।

सभी जिलों में 8मार्च को सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा कि 24 मार्च तक मांग पूर्ण नहीं किए जाने पर 25मार्च को मंत्रालय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।

प्रांतीय बैठक में छत्तीसगढ़ व्याख्याता(पंचायत)संघ का विधिवत रूप से छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस में विलय किया गया ।छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस की प्रांतीय कार्यकारिणी में सर्व सम्मति से श्री कमलेश्वर सिंह राजपूत को शिक्षक कांग्रेस का प्रांतीय महासचिव नियुक्ति किया गया ।

 छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस में प्रांताध्यक्ष श्री अनिल शुक्ला जी ने शिक्षक (एल बी)संवर्ग के साथियों को जिला, प्रांत एवम् संभाग स्तर के विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की है जिसमें श्री सुनील गुनी खैरागढ़ , डॉ संजय सिंह  अंबिकापुर को प्रांतीय सचिव,कमलेश पटेल रायगढ़ को प्रांतीय सयुक्त सचिव, श्री शंकर गोयल पिथोरा को रायपुर संभाग का सचिव ,अनिल गुप्ता ,अनूंज्य वैश्य को बिलासपुर संभाग का सचिव,सुश्री डॉ भावना वैष्णव जलबंधा खैरागढ़ ,अजय राजपूत मानपुर को दुर्ग संभाग का सचिव डॉ दीपक राय को बस्तर संभाग का सचिव नियुक्ति किया गया है ।इसी प्रकार श्रीमती शैली सिंह दल्ली राजहरा  को बालोद जिला का सचिव ,अशोक देवहारे तिल्दा को रायपुर, वेदलाल  साहू को रायपुर संभाग ,का सचिव प्रदीप सेन को कांकेर जिला का सचिव ,किया गया है ,श्री मती मंजूषा तिवारी को रायपुर संभाग का कोषाध्यक्ष ,ऋषि चंदेल को महासमुंद से उपाध्यक्ष,जावेद खान को गरीयाबनद से उपाध्यक्ष ,लालबहादुर साहू को धमतरी से उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है ।इसी प्रकार श्री स्वारथ जायसवाल को मुंगेली , बंशी बिहारी बनाफर को शक्ति जिला का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है ।

 छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस के प्रांतीय महासचिव ने प्रांताध्यक्ष श्री अनिल शुक्ला के प्रति शिक्षक (एल बी) संवर्ग की अधिकार की लड़ाई को प्राथमिकता के साथ लड़ने एवम् संगठन ने उचित एवम् सम्मानजनक दायित्व सोपने पर आभार व्यक्ति किए है ।समस्त शिक्षक (ई/टी)वर्ग एवम् शिक्षक (एल बी) संवर्ग को  8मार्च को अपने अपने जिला में तथा 25 मार्च को अधिक से अधिक संख्या में महानदी भवन   मंत्रालय में उपस्थित होने की अपील की ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads