खनिज विभाग के जिम्मेवार अधिकारियो द्वारा क्षेत्र में हो रहे अवैध मुरम खनन पर जानकारी मिलने के बाद भी मूकदर्शक बन बैठे ,नही कर रहे कोई कार्यवाही
अभनपुर
अभनपुर क्षेत्र में नही थम रहा मुरम की अवैध खुदाई ,साथ ही खनिज विभाग के अधिकारी द्वारा जारी कर दिए जा रहे पिट पास और झाँकने भी नही पहुचते खनन स्थल में |
आपको बता दे की अभनपुर क्षेत्र में अवैध मुरम खुदाई में पंचायत व जनप्रतिनिधियो की मिलीभगत से क्षेत्र मुरम खनन में अछूता नही रहा | ब्लाक मुख्यालय अभनपुर के समीप ग्राम खोल्हा में बने बांध में मुरम खुदाई के लिए एक माउनटेन मशीन के साथ दो दर्जन से अधिक हाईवा लगे हुए थे | इस सम्बन्ध में खनिज विभाग के कर्मचारी जागृत गायकवाड से जानकारी चाही तो वह बताया की इस मुरम खनन के लिय पिट पास जारी किया गया है|
पर पिट पास जारी करने के दौरान नियमत अधिकारी द्वारा स्थल निरिक्षण कर जारी किये गये नियम के तहत ही मुरम खनन किया जाना होता है | पर अधिकारियो द्वारा निरिक्षण नही किया जाता और मुरम खनन करने वाले ठेकेदारों द्वारा जहा तहा मुरम खनन कर बड़े बड़े गड्ढे खोद कर खाईनुमा छोड़ दिए जाते है | पर खनिज विभाग के अधिकारियो की उदासीनता के चलते यह खाईनुमा गड्ढे लोगो के लिय जोखिम भरा होता है | और कभी भी कोई अनहोनी घटना होने की सम्भावना बनी रहती है |
आज से कुछ वर्ष पूर्व भी अनहोनी घटना हुआ था जो अभनपुर के ग्राम पोंड में रायपुर खनिज विभाग के अधिकारियो द्वारा मुरम खनन के लिय भल पिट पास जारी कर दिये और खनिज विभाग के अधिकारी ताकने तक भी नही पहुचे और मुरम खनन वाले बेतहाशा खुदाई कर जोखिम भरा गहरा गड्ढा किया गया था | जिसमे रायपुर से आये मेहमान बालक की डूबने से मौत हो गई पर शिकायत के बाद भी खनिज विभाग के अधिकारी द्वारा मुरम खननकर्ता पर कोई कार्यवाही नहीं किया |
अभनपुर क्षेत्र में पंचायत और जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत व खनिज विभाग के अधिकारियो की संरक्षण और उदासीनता के चलते क्षेत्र में मुरम खनन करने वाले जहा तहा मुरम खुदाई किये जा रहे है | और सरकार को मिलने वाली रायल्टी बतौर राशि को चुना लगाने में कोई कसर नही छोड़ा गया है |वही खनिज विभाग के अधिकारी रायपुर कार्यालय में बैठे बैठे की अपने कार्य को किया जा रहा है |
खनिज विभाग में पदस्थ अभनपुर क्षेत्र के अधिकारी नजर ही नही आते और क्षेत्र में मुरम माफिया अपने कार्य को अंजाम दे रहे है |
अभनपुर ब्लाक मुख्यालय के समीप ग्राम गातापार,गिरहोला चण्डी सहित आस पास के ग्राम उगेतरा,कठिया,तोरला,डंगनिया,पोंड,जौंदा सहित क्षेत्र के बहुत ही गाँवो में पंचायत प्रतिनिधियों के आपसी साठगाठ से बेतहाशा मुरम निकासी किया गया है | और सरकार के खजाने को चुना लगाने में मुरम ठेकेदारों के साथ पंचायत प्रतिनिधियों ने कोई कसर नही छोड़ा है | पर खनिज विभाग के जिम्मेवार अधिकारियो द्वारा क्षेत्र में हो रहे अवैध मुरम खनन पर जानकारी मिलने के बाद भी मूकदर्शक बन बैठे है |


