महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शोभा गावरी,उप प्राचार्य डॉ मनोज मिश्रा एवं प्रशासक डॉ पीबी हरिहरनो के उद्बोधन एवं आशीष वचनों से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
*सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय के बीएड प्रशिक्षणार्थियों द्वारा वर्चुअल माध्यम से प्रस्तुत किए जा रहे नुक्कड़ नाटक*
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शोभा गावरी,उप प्राचार्य डॉ मनोज मिश्रा एवं प्रशासक डॉ पीबी हरिहरनो के उद्बोधन एवं आशीष वचनों से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
गोबरा नवापारा नगर
स्थानीय सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय के बीएड विभाग में अध्ययनरत प्रशिक्षणार्थियों द्वारा सामुदायिक गतिविधियों के क्रम में विभिन्न जागरूकता के विषयों को लेकर वर्चुअल माध्यम से नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी जा रही है कार्यक्रम का वर्चुअल शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शोभा गावरी,उप प्राचार्य डॉ मनोज मिश्रा एवं प्रशासक डॉ पीबी हरिहरनो के उद्बोधन एवं आशीष वचनों से हुआ कोरोना का ग्रामीण जीवन में होने वाले प्रभावों , कोविड -19 के कारण उत्पन्न परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए नुक्कड़ नाटक द्वारा वर्चुअल माध्यम से समझाने का प्रयास प्रशिक्षणार्थियों द्वारा किया गया एवं उत्पन्न समस्या का समाधान नुक्कड़ नाटक के द्वारा प्रस्तुत किया गया।
कोरोना में निर्मित परिस्थितियों को देखते हुए उक्त कार्यक्रम का आयोजन शिक्षा संकाय विभाग अध्यक्ष डॉ. हेमलता साहू के निर्देशन में एवं सामुदायिक गतिविधि प्रभारी प्रो. लोमस साहू एवं प्रो. नैना पहाड़िया के मार्गदर्शन में बीएड के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण जीवन एवं समाज के व्याप्त सामाजिक मुद्दों को लेकर लोगों के बीच जागरूकता लाना है।
प्रशिक्षणार्थियों के समूह "हमर नान पन के गांव"द्वारा कोविड-19 का ग्रामीण जीवन पर पढ़ने वाले प्रभावों के अंतर्गत दिहाड़ी मजदूरी ,टीकाकरण, स्वच्छता, सामाजिक कार्यों पर प्रभाव,किसानों पर प्रभाव आदि प्रकरणों उनके समस्याओं व उनके समाधानों पर प्रशिक्षणार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया जो बहुत ही सराहनीय है जिसमें प्रमुख रुप से गीतांजली गंगबेर, तुलसी ध्रुव, अनुराधा साहू, अंजलि मेहता, लालिमा ध्रुव ,रविशंकर साहू कुसुम साहू,भोज साहू, निर्मला ,लक्ष्मी साहू ,उर्वशी सोनकर ,भूमिका निर्मलकर,प्रशिक्षणार्थी शामिल थे। संस्था के शिक्षकों द्वारा इन्हें खूब सराहा गया शिक्षा संकाय के प्रो. विजय सिंह राजपूत, प्रो. सारिका साहू, प्रो.अखिलेश शर्मा प्रो. तरुण साहू, प्रो.चंद्रहास साहू, प्रो. संतोष साहू एवं तकनीकी सहायक ज्ञान प्रकाश साहू उपस्थित रहे।


