*आध्यात्मिक जागृति व समाजिक एकता का प्रबल माध्यम है जन्मोत्सव-रँजना साहू* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*आध्यात्मिक जागृति व समाजिक एकता का प्रबल माध्यम है जन्मोत्सव-रँजना साहू*

 *चालीहा महोत्सव मे विश्वशांति हेतू विधायक ने टेऊँराम दरबार में किया दीपदान*



*आध्यात्मिक जागृति व समाजिक एकता का प्रबल माध्यम है जन्मोत्सव-रँजना साहू*



*जितेंद्र महमल्ला /धमतरी*  


सद्गुरू स्वामी टेऊँराम नगर के श्री प्रेम प्रकाश आश्रम में  जन-कल्याणार्थ अवतरित आचार्य सद्गुरु स्वामी टेऊँराम जी महाराज के  135 वें जन्मोत्सव के पर  मनाये जा रहे चालीहा महोत्सव के 15 वें दिन एवं तीसरे शुभ गुरु-दिवस पावन शनिवार को गोधूलि बेला में विधायक श्रीमति रंजना डिपेन्द्रं साहू पंहुचकर मत्था टेकते हुवे विश्व में जारी कोरोना महामारी की विकराल स्थिति के त्रासदी एवं महामारी की संभावित तीसरी खतरनाक  लहर की भयावह स्थिति से नगर, देश एवं समस्त विश्व के बचाव एवं कल्याण के भावों के साथ अपने सहयोगियों एवं भक्तजनों , तथा आश्रम के संत जी के सानिध्य में एवं आश्रम की  सेवादारो , महिलाओं एवं पुरुषों के साथ कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए    भगवान लक्ष्मीनारायण एवं गुरुबाबा एवं गुरुजनों की आरती कर पूजा-अर्चना पश्चात  गुरूदेव के स्वरूप मे वस्त्राभूषण करते हुवे दरबार को आकर्षक स्वरूप प्रदान किया गया। गौरतलब है कि उक्त धर्मिक आयोजन मे मंदिर परिसर मे विधायक सहित मातृशक्तियों ने 135 दीप प्रज्वलित  वैसे ही अंकरुप मे किया तथा जमीन पर उभरे ऊँ के स्वरूप व भक्तजनों की प्रतिध्वनि आध्यात्मिक वातावरण का निर्माण कर रही थी । उक्त अवसर पर आश्रम के संत जी ने गुरुबाबा से इस महामारी से विश्व को सुरक्षित रखने के साथ साथ इस बीमारी को सदा सदा के लिए मिटाने हेतू विशेष प्रार्थना कि। इसी तारतम्य मे नगर के समस्त प्रेमियों के घरों में चालीहा महोत्सव के तृतीय शनिवार को उत्सव के रूप में  खुशियों के साथ नाचते -गाते हुए भजनों का गायन कर भक्तीपूर्ण माहौल के साथ प्रार्थना, गुरुप्रार्थना अष्टक एवं कष्ट-हरण-अष्टक एवं स्वामी टेऊँराम चालीसा का पाठ किया जा रहा है साथ ही गुरुबाबा की आरती उतारकर चटनी-ढोढा का भोग लगा कर जग कल्याण हेतु कोरोना महामारी का नाश कर इसकी त्रासदी से निजात पाने के लिए प्रार्थना भी प्रतिदिन हो रही है।

    उक्त अवसर पर विधायक रंजना साहू के साथ पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा, नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा,भाजपा जिला कोषाध्यक्ष चेतन हिंदुजा,मंडल अध्यक्ष विजय साहू,भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी, जय हिंदुजा,देवेश अग्रवाल, गंगा प्रसाद सिन्हा,राजू सोनकर, शिवनाराय छाटा,भागवत यादव, कमल वाधवानी,आशीष वाधवानी, किशोर वाधवानी, राजू वाधवानी, एवं महिलाओं में श्रीमति मंजू रोहरा, मनीषा रोहरा सरला वाधवानी, रेखा वाधवानी, राजकुमारी दीदी सम्मलित रहे।|

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads