दुःखद घटना
देश विदेश
कचना धुरवा मन्दिर के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत
रविवार, 11 जुलाई 2021
Edit
कचना धुरवा मन्दिर के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत
गरियाबंद
रविवार रात 8:30 बजे नेशनल हाईवे में ग्राम बारूका के आगे कचना धुर्वा मंदिर ढलान पर हुए सड़क हादसे में आरंग के एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक का नाम चुम्मन निषाद बताया जा रहा है। जो कि आरंग ब्लाक के ग्राम गौरघाट का रहने वाला है।
जानकारी के मुताबिक युवक जिला मुख्यालय गरियाबंद से लगे ग्राम पाथरमोहदा अपने लड़कीं का ससुराल आया था, शाम 6 बजे वापस आरंग के लिए निकला था। इसी बीच कचना ध्रुरवा मंदिर के आगे अज्ञात वाहन की ठोकर से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद युवक को तत्काल संजीवनी 108 के माध्यम से जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसकी मृत्यु की पुष्टि करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्च्युरी भेज दिया।
Previous article
Next article