*मितानिन बहनें ही ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा की प्रतिमूर्ति : चंद्रशेखर साहू*
*मितानिन बहनें ही ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा की प्रतिमूर्ति : चंद्रशेखर साहू*
*राजिम :-*
क्षेत्र के लोहरसी सेक्टर अंतर्गत ग्राम कसेरुडीह में मितानिनों को सर्व उपकरण युक्त मेडिकल किट का वितरण किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मितानिनों के सेवाभाव के लिए उनकी कर्मशीलता का आभार प्रकट किया और कहा कि मितानिन बहनें ही ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा की प्रतिमूर्ति हैं। यह सेवा का ही दूसरा स्वरूप हैं। कोविड का संकटकाल हो,गर्भवती व शिशुवती माताओं की पूर्ण देखभाल हो या गाँव में कोई भी स्वास्थ्यगत समस्या हो...हर क्षण मितानिन बहनों ने अपनी कर्मठता का परिचय दिया है।
मेडिकल किट मिलने के उपरांत मितानिन बहनें अब और भी अधिक क्रियाशीलता से आरोग्य छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार करेंगी। इस अवसर पर श्रीमती मालती साहू (जनपद सदस्य),श्रीमती खेमीन साहू (संरपच),दीपक साहू (जनपद सदस्य),मोहन साहू (सरपंच भेेड्री),लोकनाथ साहू (सरपंच प्रतिनिधि),नीतू तिवारी (सेक्टर प्रभारी),संग्गनी सिन्हा (प्रशिक्षण प्रमुख),तिजमराम साहू ग्रामीण अध्यक्ष लालाराम साहू,सदाराम,कांशीराम,पुनित राम,गोपीराम,रोशन साहू,सतीश साहू,नारायण साहू, मितानिन गण नंदकुमारी पटेल,हीराबाई साहू,बेबी साहू,नेमीन साहू,भुनेश्वरी साहू,कुमुद साहू,सावित्री सिन्हा,तोराबाई सिन्हा,रुखमनी ध्रुव,देवेश्वरी भारती,प्रभा ध्रुव,गुंजा साहू,गौरी साहू,जानकी वर्मा,टोमेशवरी साहू,सुनिता साहू,सविता ध्रुव,आशा बाई,रुखमनि मानीकपुरी,सोहद्रा ध्रुव,तिजिया बिसेन,उषा कश्यप आदि उपस्थित रहीं।


