*अभाविप छुरा के नगर मंत्री भिषेक पांडेय बने*
*अभाविप छुरा के नगर मंत्री भिषेक पांडेय बने*
तेजस्वी यादव/छुरा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गरियाबंद के अन्तर्गत छुरा इकाई में कार्यकारिणी का गठन किया गया । जिसमें मुख्य रूप से महासमुंद विभाग के विभाग संगठन मंत्री चंदराम साहू मुख्य चुनाव अधिकारी के रूप में मौजूद रहें । नगर के मानस मंदिर प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में छूरा इकाई के नगर मंत्री भिषेक पांडेय को बनाया गया । उन्होंने कहा कि पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे तथा सदैव छात्रहित व राष्ट्रहित में कार्य करेंगे एवं नगर मंत्री का जो दायित्व दिया गया उसके लिए हृदय से धन्यवाद दिया ।
सहमंत्री भूपेंद्र सिन्हा को बनाया गया उन्होंने कहा अगर छात्रहित में सड़क की लड़ाई लड़नी पड़ी तो भी हम पीछे नहीं हटेंगे । साथ ही सहमंत्री विकास साहू, भारती यादव, तमन्ना देवांगन, कोष प्रमुख नरेंद्र साहू, कार्यालय प्रमुख एकलव्य शर्मा, राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख स्नेहा शर्मा , SFD प्रमुख मुकेश यदु, SFS प्रमुख राजा सिन्हा , महाविद्यालय प्रमुख तरुण सिन्हा, विद्यालय प्रमुख राज नेताम, सोशल मीडिया प्रमुख रोहित यादव, जनजाति छात्र प्रमुख नीरज मोंगरे, क्रीड़ा प्रमुख उमेश साहू , NSS प्रमुख नागेश्वर ध्रुव , नगर कार्यकारिणी सदस्य आरु यादव , जतिन नेताम, एकता शर्मा, सुधा शर्मा , चित्रांश साहू, तोषण जगत , शेष नारायण देवांगन, देवशरण नागेश, उत्तम वर्मा, भूपेंद्र ध्रुव, मनीष देवांगन, योगेन्द्र सिन्हा, विमल साहू, रानू साहू, दानेश्वर को बनाया गया । सभी नवीन दायित्ववान कार्यकर्ताओ को जिला संयोजक अनंत सोनी, भोलेशंकर जयसवाल(पार्षद न. पं. छुरा), खुशबू चंद्राकर(महासमुंद विभाग छात्रा प्रमुख), लीलाधर ध्रुव, मानसिंह निषाद(किसान संघ ब्लॉक संयोजक), चित्रारेखा ध्रुव (पार्षद न. पं. छुरा) ने बधाइयां दी ।


