*6 से 8 घंटे की बिजली कटौती से किसान परेशान*
*6 से 8 घंटे की बिजली कटौती से किसान परेशान*
आरंग
किसान कर्ज लेकर खेती किसानी का कार्य करते है और जब पर्याप्त वर्षा न हो तो किसानों के लिए अपने फसल बचाने हेतु पंप के माध्यम से नदी नालों व बोर के माध्यम से सिंचाई कर अपनी फसल बचाने का प्रयास करते है किन्तु वर्तमान में ग्रामीण इलाके में किसानों को दिए गए पम्प लाइन को पिछले 6 माह से 6 से 8 घंटे तक बंद रखने से किसान बहुत परेशान है वर्तमान में पर्याप्त वर्षा नही होने के कारण खेतो के फसल पूरी तरह से नष्ट होने के कगार पर है ऐसे में बिजली कटौती कहा तक जायज है, किसानों की सरकार कही जाने वाली भूपेश बघेल की सरकार को न ही किसानों की चिंता है और न ही फसलो की, आज ग्राम कलई, खमतराई, भोथली व आस पास के किसानों द्वारा अनुविभागीय अधिकारी आरंग, बिजली विभाग व मंत्री कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया व तत्काल बिजली कटौती को बंद कर पूरे 24 घंटे लाइन चालू रखने का निवेदन किया गया जिससे फसलो में पर्याप्त पानी मिल सके व फसलो को बचाया जा सके,
ज्ञापन सौंपने वालो में पुरुषोत्तम लोधी, सत्यनारायण लोधी, सहदेव लोधी, ठाकुर राम लोधी, कलेश्वर लोधी, सालिकराम लोधी, शत्रुहन लोधी, सुकदेव लोधी, रेवाराम साहू, तुलसी राम साहू व बड़ी संख्या में ग्रामीण किसान मौजूद थे।




