*छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन नगरी द्वारा सौंपा गया मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम नगरी को ज्ञापन* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन नगरी द्वारा सौंपा गया मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम नगरी को ज्ञापन*

*छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन नगरी द्वारा सौंपा गया मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम नगरी को  ज्ञापन*



जयलाल प्रजापति/नगरी

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय निर्देशानुसार ब्लॉक शाखा नगरी का ज्ञापन ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र कौशल,सचिव टीकमचंद सिन्हा,कोषाध्यक्ष तोमल साहू,प्रांतीय आईटी सेल प्रभारी कैलाश सोन के  विशेष उपस्थिति में आज चरणबद्ध मांग के क्रम में क्रमोन्नति, पदोन्नति, वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन, 28 % मंहगाई भत्ता, ग्रेच्युटी, अवकास नगदीकरण व पंचायत संवर्ग के दिवँगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के  आश्रित परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति की माँगों का ज्ञापन एसडीएम नगरी  को मुख्यमंत्री के नाम पर सौपा गया।



अध्यक्ष शैलेन्द्र कौशल ने बताया कि उक्त सभी माँगे सरकार के जनघोषणा पत्र में शामिल है।शासन प्रशासन का ध्यान एसोसिएशन द्वारा लगातार आकृष्ट कराया जा रहा किंतु अभी तक मांगों पर कोई ठोस निर्णय शासन द्वारा नहीं लिया गया है।एल बी संवर्ग में संविलियन के बावजूद उन्हें क्रमोन्नति, पदोन्नति, वेतन विसंगति,पुरानी पेंशन बहाली आदि महत्वपूर्ण लाभ से वंचित रखा गया गया है।वर्तमान में महंगाई चरम पर है, इस स्थिति में केंद्र द्वारा दिये जा रहे 28 प्रतिशत मंहगाई भत्ता से भी प्रदेश कर्मचारियों को वंचित रखा गया है जिससे कर्मचारी वर्ग में रोष व्याप्त है।23 वर्षो की सेवा के बावजूद उन्हें ग्रैच्युटी एवम अवकाश नगदीकरण का लाभ नहीं दिया जा रहा है। प्रतिनिधि मंडल में  मैडम बी यदु जिला महिला प्रतिनिधि, श्रीमती पार्वती ध्रुव,सिधेश्वर साहू,महादेव साहू,प्रकाश साहू,महेश कोषरे,प्रफुल्ल सिंहसार,द्वारिका नेताम,देवेंद्र साहू,सोनसाय समुंद,धनंजय साहू,कामेश्वर साहू, आदि शामिल थे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads