राष्ट्रीय खेल दिवस पर खिलाड़ियों एवं कोच का सम्मान - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

राष्ट्रीय खेल दिवस पर खिलाड़ियों एवं कोच का सम्मान

 राष्ट्रीय खेल दिवस पर खिलाड़ियों एवं कोच का सम्मान 



तेजस्वी यादव/छुरा


 हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस जो कि पूरे भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है इस अवसर पर गरियाबंद जिला भारोत्तोलन संघ के तत्वाधान में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में खेल प्रदर्शन व खिलाड़ियों एवं कोच  के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तोकेश्वरी मांझी अध्यक्ष जनपद पंचायत छुरा, कार्यक्रम अध्यक्ष यशवंत यादव अध्यक्ष गरियाबंद जिला भारोत्तोलन संघ, विशेष अतिथि नीलकंठ ठाकुर जनपद सदस्य, छतरसिंह ठाकुर संरक्षक आदिवासी समाज ,सीएल साहू अधिकारी महिला विकास बाल विकास विभाग,भोलेशंकर जायसवाल पार्षद, भगत सिंह मेजर पुलिस थाना ,उमेंद्र सोरी पूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष मंचासीन थे ।



सर्वप्रथम सभी अतिथियों का स्वागत बेच लगाकर किया गया पश्चात खेल प्रदर्शन में भारोत्तोलन के खिलाड़ियों ने भार उठाकर प्रदर्शन किया ।उद्बोधन की कड़ी में मुख्य अतिथि तोकेश्वरी मांझी ने अपने विद्यार्थी काल में खिलाड़ी रहने व कम संसाधन में राज्य स्तर तक पहुंचाने के लिए अपने गुरुजनों को याद किया व नियमित अभ्यास को प्राथमिकता देने की बात खिलाड़ियों से कही। यशवंत यादव ने कहा कि आदिवासी क्षेत्र में बच्चों में पर्याप्त ऊर्जा व प्रतिभा होती है आवश्यकता केवल प्रोत्साहन एवं मंच प्रदान की है गरियाबंद भारोत्तोलन संघ के द्वारा राज्य स्तरीय खेल आयोजन कर इस पर एक पहल की गई।छतरसिंह ठाकुर ने खिलाड़ियों को समय प्रबंधन की आवश्यकता पर बल देने की बात कही ।नीलकंठ ठाकुर ने कहा कि हर खिलाड़ी में एक गुण अवश्य होता है उन्हीं गुणों को अपनाकर खेल में आगे बढ़ सकता है। महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी सीएल साहू ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रुचि शर्मा ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित किया। कार्यक्रम में कोच प्रमोद सिंह ठाकुर, डोमेश्वर ध्रुव,यूनुस खान, चंद्रभूषण निषाद  के साथ साथ खेल में सहयोग के लिए विनोद कुमार देवांगन, गिरधारी लाल कुंभकार, केशव प्रसाद साहू, शिव ठाकुर, देवनारायण यदु,भूपेंद्र ध्रुव, मिथिलेश सिन्हा को सम्मानित किया गया साथ ही खिलाड़ियो में ईशा, वंदना, संध्या, दुर्गा, मीरा, कुमकुम , डूमेश्वरी, देवा निषाद,अरविंद, अंकित निर्मलकर,  भोजराज आदि को अतिथियों के कर कमलों से खेल किट प्रदान किया गया कार्यक्रम का संपूर्ण मार्गदर्शन शीतल ध्रुव समाजसेवी के मार्गदर्शन में किया गया ।कार्यक्रम का संचालन हीरालाल साहू शिक्षक के द्वारा किया गया ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads