*जनपद सदस्य संत राम साहू, अभनपुर द्वारा अपने जनपद क्षेत्र के विभिन्न कार्यों के लिए 15वें वित्त से स्वीकृत कराया 17 लाख 25 हजार रूपये*
*जनपद सदस्य संत राम साहू, अभनपुर द्वारा अपने जनपद क्षेत्र के विभिन्न कार्यों के लिए 15वें वित्त से स्वीकृत कराया 17 लाख 25 हजार रूपये*
*अभनपुर-*
जनपद सदस्य संतराम साहू ने जनपद पंचायत के सामान्य सभा में 15 वें वित्त एवं गौण खनिज की राशि में ₹17 लाख 25 हजार अपने जनपद क्षेत्र में विभिन्न निर्माण कार्य के लिए अनुमोदन कर स्वीकृत कराया ।
*ग्राम पंचायत खंडवा* में सबमर्सिबल पंप एवं पानी टंकी निर्माण 4 जगहों पर स्वीकृत राशि ₹400000 रूपया।
*ग्राम पंचायत ऊपरवारा* 15 वें वित्त से नवीन प्राथमिक शाला उपरवारा में प्रार्थना शेड निर्माण ₹300000 रूपये, आंगनबाड़ी आहता निर्माण ₹125000 रूपये, गौण खनिज- ज्ञान योग केंद्र में आहता निर्माण ₹225000 रूपये,
*ग्राम पंचायत तुता* मे 15वें वित्त से निर्मला घाट निर्माण हेतु ₹200000 रूपये, नाली निर्माण हेतु ₹225000 रूपये, गौण खनिज से गांधी चौक के पास शेड निर्माण ₹250000 रूपये अनुमोदित कर स्वीकृत करवाया।
जनपद सदस्य संत राम साहू द्वारा अपने क्षेत्र में निरंतर विभिन्न विकास कार्य करवाए जाने जनपद पंचायत अभनपुर क्षेत्र क्रमांक-11 से तुता, उपरवारा एवं खंडवा के लोगों मे हर्ष व्याप्त है ।