शासकीय प्राथमिक विद्यालय लखना में अनुभव आधारित शैक्षणिक भ्रमण कराया गया
शासकीय प्राथमिक विद्यालय लखना में अनुभव आधारित शैक्षणिक भ्रमण कराया गया
(ग्राम भ्रमण के दौरान बच्चों ने गांव की ऐतिहासिक,सांस्कृतिक एवम प्राकृतिक महत्व को जाना)
नवापारा
समीप शासकीय प्राथमिक विद्यालय लखना में कक्षा4थी एवम 5वी के बच्चों को अनुभव आधारित शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत ग्राम लखना के देव स्थल,,(जोगी बाबा मंदिर, हनुमान मंदिर, ठाकुर देव)ब्रिक्स कारखाना, ईंट भट्ठा, महानदी ,गौठान,नर्सरी एवम खेत खलिहान का भ्रमण करवाया गया।इस कार्यक्रम के तहत बच्चों को प्राकृतिक एवम मानवीय संसाधनों से अवगत करवाया गया साथ ही साथ शिक्षकों के द्वारा गणितीय अवधारणाओं जैसे गिनती,जोड़ना एवम ज्यामितीय आकृतियों से रूबरू कराया गया,पर्यावरण शिक्षण के अंतर्गत बोरिंग, नालियों की देखरेख,मैदान, गौठान एवम महानदी के बारे में बताया गया, संस्कृति के अंतर्गत दीपावली त्यौहार में राऊत भाइयों के द्वारा बनाया जाने वाला सोहइ के बारे में बनाते हुए प्रत्यक्ष अनुभव किया गया।तो निर्माण कार्य के अंतर्गत ईंट एवम ब्रिक्स निर्माण की पद्यति को समझा।इस भ्रमण में विद्यालय के शिक्षक चंद्रशेखर साहू, डमेश्वर साहू, श्रवण कुमार साहू के अलावा मिलन निषाद,डोमन यादव,बद्रीगिरी गोस्वामी का विशेष सहयोग एवम योगदान रहा, इस कार्यक्रम के बाद बच्चे बहुत ही उत्साहित नजर आए।
