*ग्राम गुजरा में आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन में पहुंची विधायक रंजना साहू*
*एकता में शक्ति के साथ, अनुशासन का खेल है कबड्डी : रंजना साहू*
*ग्राम गुजरा में आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन में पहुंची विधायक रंजना साहू*
जितेंद्र महमाल्ला /धमतरी
ग्राम गुजरा में श्री सिद्धि विनायक गणेश उत्सव समिति के तत्वाधान में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से किया गया, जिसके समापन अवसर पर क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक रंजना डीपेंद्र साहू विभिन्न जनप्रतिनिधियों के साथ उपस्थित हुई। सर्वप्रथम विधायक एवं सभी जनप्रतिनिधियों ने प्रभु श्रीराम भक्त हनुमान जी की पूजा अर्चना कर मंचासीन हुए। समिति के सदस्यों के द्वारा आए हुए अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने कबड्डी स्थल पर जाकर प्रतिभागी खिलाड़ियों एवं कबड्डी के खेल संचालन कर रहे निर्णायक गण एवं सहयोगियों से कबड्डी के खेल के संबंध में मुलाकात कर चर्चा की। विधायक ने अतिथि उद्बोधन में कहा कि कबड्डी का खेल अपने टीम को एकत्रित कर एक-एक अंक हासिल कर एकजुट होकर अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से अपनी टीम को जीत हासिल दिलाना ही कबड्डी खेल का सबसे प्रथम नियम है, जो कि अनुशासन के साथ जिसके लिए टीम को मिलकर एक साथ खेलना होता है, टीम अनुशासन और एकता के नियम को लेकर चलते हैं वही विजयी लक्ष्य को हासिल करते हैं। विधायक ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन एवं हौसला बढ़ाते हुए कबड्डी के खेल को आने वाले युवा पीढ़ी को इस पारंपरिक खेल को अपनाने की बात कही।
सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू ने युवाओं से उपस्थित सभा में कहा कि युवा इस पारंपरिक खेल से जुड़े और निरंतर अनुशासन में रहकर अपना जीवन को आगे बढ़ाएं, क्योंकि कबड्डी के खेल के द्वारा ही सर्वाधिक हमें अनुशासन की सीख मिलती है, युवा हमारे देश की रीढ़ है और उन्हें सही मार्ग पर चलना अति आवश्यक है। कार्यक्रम को जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू एवं मंडल अध्यक्ष मुरारी यदु ने भी संबोधित किए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से मंडल उपाध्यक्ष राकेश साहू, गौकरण साहू, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जय हिंदूजा, मंडल महामंत्री अमन राव, पुर्व जनपद सदस्य जानकी साहू, नीलू रजक, कुंजीलाल साहू, दुज राम साहू, काशीराम साहू, खिलेश सोनकल्ले, रामसाय साहू, भूपेंद्र दावना, रिकेश निषाद, तामेश सोनकले, चितरंजन साहू, देवानंद साहू, लकी साहू, राजेश, धर्मेंद्र कुमार, गजेंद्र कुमार सहित ग्रामीण वरिष्ठ जन एवं खिलाड़ि वह समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
